MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

मई 2025 OTT रिलीज: ‘कोस्ताओ’, ‘अनदर सिंपल फेवर’ से लेकर ‘सिकंदर’ तक, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और Zee5 पर देखें!

Written by:Ronak Namdev
Published:
इस महीने मई में कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज OTT पर रिलीज हो रही हैं। ‘कोस्ताओ’, ‘अनदर सिंपल फेवर’ और ‘सिकंदर’ जैसे टाइटल्स नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, Zee5 और जियोहॉटस्टार पर देखें। आइए जानें पूरी लिस्ट।
मई 2025 OTT रिलीज: ‘कोस्ताओ’, ‘अनदर सिंपल फेवर’ से लेकर ‘सिकंदर’ तक, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और Zee5 पर देखें!

इस महीने में OTT प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। बॉयोपिक से लेकर थ्रिलर और ड्रामा तक, हर जॉनर के लिए कुछ न कुछ है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, Zee5 और जियोहॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स इस महीने कई बड़े टाइटल्स ला रहे हैं।

मई में रिलीज होने वाली कुछ बड़ी फिल्मों में ‘कोस्ताओ’, ‘अनदर सिंपल फेवर’ और ‘सिकंदर’ शामिल हैं। ‘कोस्ताओ’ एक बॉयोपिक है, जो 90 के दशक में गोवा के ड्रग रैकेट को उजागर करने वाले कस्टम ऑफिसर की कहानी दिखाती है। ‘अनदर सिंपल फेवर’ हॉलीवुड की थ्रिलर मूवी है, जो सस्पेंस से भरी है। ‘सिकंदर’ एक हिंदी एक्शन ड्रामा है, जिसमें सलमान खान लीड रोल में हैं। ये सभी फिल्में अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम होंगी।

मई 2025 की टॉप OTT रिलीज

  • कोस्ताओ (प्राइम वीडियो, 2 मई): ये बॉयोपिक कस्टम ऑफिसर कोस्ताओ फर्नांडिस की कहानी है, जो 90 के दशक में गोवा के ड्रग रैकेट को खत्म करने में जुटा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रिया बापट और किशोर कुमार जी लीड रोल में हैं।
  • अनदर सिंपल फेवर (नेटफ्लिक्स, 9 मई): हॉलीवुड की ये थ्रिलर मूवी 2018 की ‘अ सिंपल फेवर’ का सीक्वल है। ब्लेक लाइवली और अन्ना केंड्रिक की जोड़ी एक बार फिर सस्पेंस से भरी कहानी ला रही है।
  • सिकंदर (जियोहॉटस्टार, 15 मई): सलमान खान की ये एक्शन ड्रामा फिल्म थिएटर्स में पहले ही हिट हो चुकी है। अब OTT पर धमाल मचाने को तैयार। रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं।
  • कुल- द लिगेसी ऑफ रायसिंह (Zee5, 23 मई): ये वेब सीरीज एक राजस्थानी राजा की कहानी है, जो अपनी विरासत बचाने के लिए लड़ता है। ऐतिहासिक ड्रामा पसंद करने वालों के लिए बेस्ट।

इनके अलावा मलयालम फिल्म ‘ब्रोमांस’ (जियोहॉटस्टार, 16 मई) भी रिलीज होगी, जो एक कॉमेडी ड्रामा है।

कहां और कैसे देखें?

इस महीने में रिलीज होने वाली ये फिल्में और सीरीज अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगी। ‘कोस्ताओ’ प्राइम वीडियो पर 2 मई को स्ट्रीम होगी। ‘अनदर सिंपल फेवर’ नेटफ्लिक्स पर 9 मई को रिलीज होगी। ‘सिकंदर’ जियोहॉटस्टार पर 15 मई को आएगी, और ‘कुल- द लिगेसी ऑफ रायसिंह’ Zee5 पर 23 मई को। ‘ब्रोमांस’ जियोहॉटस्टार पर 16 मई को देख सकते हैं। हर प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन जरूरी है। नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान 149 रुपये से शुरू है, प्राइम वीडियो का 299 रुपये (मंथली) और Zee5 का 399 रुपये से शुरू है। जियोहॉटस्टार जियो यूजर्स के लिए फ्री है। अपने पसंदीदा जॉनर के हिसाब से लिस्ट बनाएं और मई में बिंज वॉचिंग का मजा लें।