MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

लॉक डाउन के बीच घर में दिखा नरोत्तम का नया अंदाज, देखें वीडियो

Published:
Last Updated:
लॉक डाउन के बीच घर में दिखा नरोत्तम का नया अंदाज, देखें वीडियो

दतिया।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है।सभी लोगों से अपील की है कि वे घरों में रहे और सुरक्षित रहे है। सभी राज्यों में सरकारों और प्रशासन द्वारा इसका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इन दिनों क्या नेता क्या अभिनेता सभी अपने आप को घरों में कैद किए हुए है और अपने परिवार के साथ समय बीता रहे है। ऐसे में प्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा के कुछ वीडियो सामने आए है जिसमें वे अपने नातिनों शिवत्व और अमायरा के साथ समय बीता रहे है कभी खेल कर तो कभी उन्हें पढ़ाकर।वीडियो में नरोत्तम बच्चों के लिए कभी घोड़ा बन रहे है तो कभी टीचर ।

बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले नरोत्तम ने खुद को भोपाल में ही अपने घर तक सीमित कर लिया है। वे किसी से भी नहीं मिल रहे हैं। उनकी पुत्री का बेटा और बेटी इस समय उनके घर आए हैं। नरोत्तम राजनीति से दूर इनके साथ अपना समय बिता रहे हैं। पोता-पोती की जिद पर खेलते समय नरोत्तम घोड़ा बन जा रहे हैं। कभी पोती तो कभी पोते को पीठ पर बैठकर एक कमरे से दूसरे कमरे में उन्हें घुमा रहे हैं।