MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

किसान की पुलिस पिटाई से मौत मामले में एसपी जबलपुर का तबादला

Published:
Last Updated:
किसान की पुलिस पिटाई से मौत मामले में एसपी जबलपुर का तबादला

जबलपुर।संदीप कुमार

जबलपुर(jabalpur) में एक किसान की लॉक डाउन(lockdown) तोङने के आरोप में पुलिस(police) द्वारा की गई बेदर्दी से पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में शिवराज सरकार(shivraj government) ने जबलपुर एसपी अमित सिंह(sp amit singh) को हटा दिया है ।उनके स्थान पर सिद्धार्थ बहुगुणा नए एसपी होंगे।

सबसे पहले एमपीब्रेकिंगन्यूज(mpbreakingnews) ने ही यह खबर चलाई थी कि पुलिस द्वारा की गई निर्मम पिटाई के चलती जबलपुर में एक किसान की मौत हो गई थी जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(former cm kamalnath) ने इस मामले में ट्वीट करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी ।सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी जबलपुर को हटा दिया है।

बता दें कि सोमवार को बुजुर्ग किसान बंसीलाल जब अपने खेत से गाय को चारा खिला कर वापस आ रहे थे तो कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा उनकी बेदर्दी से पिटाई कर दी गई। जिसके बाद पुलिस उन्हें घायल अवस्था में ही छोड़कर वहां से वापस चली गई। परिजनों की सूचना के बाद उन्हें निजी अस्पताल(private hospital) में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।