MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारी की दुकान सील

Published:
Last Updated:
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारी की दुकान सील

मन्दसौर।तरुण राठौर

वैश्विक स्तर पर फैली हुई महामारी कोरोनावायरस से बचाव हेतु भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी जनता कर्फ्यू लॉक डाउन लगाया गया है। लॉक डाउन के पालन में मन्दसोर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार आम जनता की सुरक्षा एवं हितों हेतु उच्च स्तरीय प्रयास किए जा रहे हैं।

लॉक डाउन के उल्लंघन करने वालों पर लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा मन्दसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र में टोटल लॉक डाउन घोषित किया जा चुका था। किंतु गुप्ता प्रोविजन स्टोर भानपुरा के संचालक द्वारा उक्त आदेशों की अवहेलना करते हुए अपने प्रतिष्ठान को समयावधि पूर्व खोलकर व्यापार किया जा रहा था। जो कि टोटल लॉक डाउन के नियमों के विरुद्ध है। मौके पर विधिवत कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने उक्त प्रतिष्ठान को पुलिस प्रशासन द्वारा सील किया गया है।