MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कोरोना से निपटने शिवराज ने 10 आईएएस को सौंपा 49 जिलों का जिम्मा

Published:
कोरोना से निपटने शिवराज ने 10 आईएएस को सौंपा 49 जिलों का जिम्मा

भोपाल| मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी अब अपना विकराल रूप धारण करती दिख रही है। ऐसे में इस महामारी से लड़ने सरकार नई-नई रणनीतियों के तहत काम कर रही है| प्रदेश में अभी मंत्रिमंडल नहीं है| अधिकारियों के भरोसे ही कोरोना के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज अकेले जंग लड़ रहे हैं| अब उन्होंने 10 आईएएस अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है|

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इससे निपटने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 आईएएस अधिकारियों को जिले आवटित किये है। इंदौर, भोपाल तथा उज्जैन की स्थिति की समीक्षा राज्य स्तर पर की जा रही है। यह अधिकारी सौंपे गये जिलों में कोविड-19 स्ट्रेटजी के अनुसार प्रतिदिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये कार्यों की स्वतंत्र समीक्षा करेंगे|

इन अधिकारियों को सौंपे गए ये जिले

IAS मनु श्रीवास्तव को श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया और ग्वालियर की समीक्षा करेंगे
नीरज मंडलोई को बैतूल, होंशगाबाद, हरदा और सीहोर की समीक्षा करेंगे
रश्मि अरूण शमी को रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर और नीमच की समीक्षा करेंगे
दीपाली रस्तोगी को धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बडवानी और बुरहानपुर की समीक्षा करेंगे
नितेश ब्यास को सागर, दमोह, पन्ना ,छतरपुर टीकमगढ और निवाडी की समीक्षा करेंगे
डी.पी. आहूजा को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, खंडवा और छिंदवाडा की समीक्षा करेंगे
मुकेश गुप्ता को सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट की समीक्षा करेंगे
पवन शर्मा को देवास, रींवा, सिंगरौली, सीधी और सतना की समीक्षा करेंगे
कवीन्द्र कियावत को गुना, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर की समीक्षा करेंगे
बी.चंदशेखर को रायसेन, राजगढ,विदिशा और शिवपुरी की समीक्षा करेंगे