ATM Card Insurance: डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड ट्रांजेक्शन का एक बड़ा जरिया बन चुका है। जरूरत पड़ने पर यूजर्स आसानी से कैश विड्रो कर सकते हैं। यह ग्राहकों को चेकिंग खाते से पैसा तुरंत निकालने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा डेबिट कार्ड के जरिए व्यक्ति अपने खर्चों पर भी नजर रख सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी प्रकार के ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ता।
डेबिट कार्ड पर मिलता है बीमा प्रीमियम इंश्योरेंस कवर
क्या आपको पता है डेबिट कार्ड पर कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। कई लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण वे इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा पाते। डेबिट कार्ड पर कई बैंक फ्री इंश्योरेंस कवरेज देते हैं। प्रीमियम भुगतान किए बिना ही मुफ़्त बीमा कवरेज का लाभ उठाया जा सकता है। कई बैंक अपने स्पेशल डेबिट कार्ड पर 3 करोड़ तक का इंश्योरेंस कवरेज देते हैं।
कैसे उठायें लाभ?
बता दें कि जब बैंक एटीएम कार्ड जारी करते हैं, तभी यूजर्स को एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस जैसे विकल्प प्रदान करते हैं। इन इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कार्डहोल्डर्स अचानक मौत होने पर नॉमिनी या परिजन बीमा के तहत मिलने वाली राशि का हकदार होता है।
सभी बैंक के लिए अलग होते हैं डेबिट कार्ड इंश्योरेंस के नियम
डेबिट कार्ड इंश्योरेंस कवरेज के लिए सभी बैंकों को क्राइटेरिया अलग-अलग होता है। कुछ बैंक एटीएम कार्ड पर इंश्योरेंस पॉलिसी को एक्टिव करने के लिए 30 दिनों में कम से कम एक बार का ट्रांजेक्शन करना होता है। वहीं कुछ कार्डहोल्डर को डेबिट कार्ड पर सुविधा का लाभ उठाने के लिए 90 दिनों के भीतर कम से कम एक बार ट्रांजेक्शन करना जरूरी होता है।
HDFC बैंक और एसबीआई डेबिट कार्ड इंश्योरेंस के लिए नियम
एचडीएफसी बैंक अपने Millennia डेबिट कार्ड पर डॉमेस्टिक एयर/ रेल/ रोड ट्रैवल के लिए 5 लाख रुपये का मुफ्त बीमा कवरेज देता है। वही इंटरनेशनल एयर ट्रैवल के लिए एक करोड़ का इंश्योरेंस कवरेज भी देता है। इसका लाभ उठाने के लिए कार्ड होल्डर को 30 दिनों में कम से कम एक बार ट्रांजेक्शन करना जरूरी होता है। वहीं स्टेट बैंक इंडिया अपने गोल्ड एटीएम कार्ड होल्डर को डेथ ऑन एयर पर 4 लाख रुपये और नॉन एयर को 2 लाख रुपये का कवरेज देता है। वहीं प्रीमियम कार्डहोल्डर को डेथ ऑन एयर पर 10 लाख रुपये और नॉन एयर पर 5 लाख का इंश्योरेंस मिलता है।





