Sun, Dec 28, 2025

इन 2 बैंकों ने दिया झटका, एक महीने में दूसरी बार घटाया FD पर ब्याज, अब मिलेगा पहले से कम रिटर्न, चेक करें नए रेट 

Published:
दो बैंकों ने अप्रैल में दूसरी बार एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। बुधवार से नए रेट लागू हो चुके हैं। आइए जानें अब ग्राहकों को कितना रिटर्न मिलेगा?
इन 2 बैंकों ने दिया झटका, एक महीने में दूसरी बार घटाया FD पर ब्याज, अब मिलेगा पहले से कम रिटर्न, चेक करें नए रेट 

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में कटौती करने के बाद लगातार प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों (Bank FD Rates) में बदलाव किया। देश के दो प्रसिद्ध प्राइवेट बैंकों ने ग्राहकों को एक ही महीने में दूसरी बार झटका दिया है। एफडी के ब्याज दरों को घटा दिया है। जिसके परिणाम स्वरुप ग्राहकों को पहले से भी कम रिटर्न मिलेगा।

कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ टेन्योर के ब्याज दरों में 30 बीपीएस तक की कटौती की है। 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट के लिए नए रेट 23 अप्रैल से प्रभावी हो चुके हैं। वहीं एक्सिस बैंक ने भी 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए नई ब्याज दरें आज से प्रभावी कर दी हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक अब दे रहा कितना रिटर्न?

संशोधन के बाद कोटक महिंद्रा बैंक 365 दिन से लेकर 390 दिन के एचडी पर अब 7.10% नहीं बल्कि 6.80% ब्याज ऑफर कर रहा है। 390 दिन के एफडी पर अब 7.10% नहीं बल्कि 6.80% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। 391 दिन से लेकर 23 महीने से कम के टेन्योर के लिए इंटरेस्ट रेट 7.30% से घटकर 7.15% कर दी गई है। 23 महीने के एचडी पर अब ग्राहकों को 10% कम रिटर्न मिलेगा। 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम के टेन्योर पर 7.15% नहीं बल्कि 7.05% ब्याज मिलने वाला है। 2 साल से लेकर 3 साल से कम के टेन्योर पर ब्याज दरें 7.15% से घटकर 6.90% हो गई हैं। 3 साल से लेकर 5 साल से कम के टेन्योर पर अब 7% नहीं बल्कि 6.90% रिटर्न मिलने वाला है। सबसे ज्यादा ब्याज 23 महीने और 391 दिन से लेकर 23 महीने से कम  दो अलग-अलग टेन्योर पर ऑफर कर रहा है।

यहाँ चेक करें टेन्योर के हिसाब से ब्याज दर 

एक्सिस बैंक एफडी ब्याज दरें 

  • 7 से 14 दिन- 3%
  • 15 से 29 दिन- 3%
  • 30 से 45 दिन- 3.50%
  • 46 से 60 दिन- 4.25%
  • 61 से 87 दिन- 4.50%
  • 88 दिन से लेकर 3 महीने 24 दिन तक- 4.75%
  • 3 महीने 25 दिन से लेकर 4 महीने से कम- 4.75%
  • 4 महीने से लेकर 6 महीने से कम- 4.75%
  • 6 महीने से लेकर 9 महीने से कम- 5.75%
  • 9 महीने से लेकर 1 साल से कम- 6%
  • 1 साल से लेकर 1 साल 10 दिन तक- 6.70%
  • 1 साल 11 दिन से लेकर 13 महीने से कम- 6.70%
  • 13 महीने से लेकर 15 महीने से कम- 6.70%
  • 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम- 7.05%
  • 18 महीने से लेकर 2 साल से कम- 7.05%
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 6.90%
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.90%
  • 5 साल से लेकर 10 साल तक- 6.90%