Wed, Jan 7, 2026

साल 2026 का पहला IPO भारत कोकिंग कोल का होगा, यहां जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारतीय शेयर बाजार में साल 2026 का मेनबोर्ड सेगमेंट का पहला आईपीओ कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी भारत कोकिंग कोल का होगा। अगर आप भी शेयर बाजार के निवेशक हैं और आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है।
साल 2026 का पहला IPO भारत कोकिंग कोल का होगा, यहां जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी

निवेशकों को बेसब्री से साल के पहले आईपीओ का इंतजार रहता है। बता दें कि साल का पहला आईपीओ कोयला खनन से जुड़ी देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी भारत कोकिंग कोल का होने वाला है। यह आईपीओ 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। दरअसल यह मेनबोर्ड सेगमेंट का साल का पहला आईपीओ होने वाला है। जानकारी दे दें कि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल बेस्ड रहेगा, जिसके तहत प्रमोटर कोल इंडिया अपने 46.57 करोड़ शेयर बेच रही है।

जानकारी दे दें कि भारत कोकिंग कोल का यह ऑफर टोटल पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 10 परसेंट है, जिसमें कंपनी के कर्मचारियों के लिए 2.32 करोड़ इक्विटी शेयरों और शेयरहोल्डर्स के लिए 4.65 करोड़ शेयर रिजर्व रखे गए हैं।

9 से 13 जनवरी तक खुला रहेगा आईपीओ

आईपीओ की सभी महत्वपूर्ण तारीखों पर नजर डालें तो बता दें कि 9 जनवरी को लॉन्च होने वाला यह आईपीओ 13 जनवरी तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। वहीं 14 जनवरी तक शेयर अलॉट कर दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एंकर निवेशक आईपीओ के लॉन्च होने से पहले यानी 8 जनवरी को बोली लगा सकेंगे। रिटेल निवेशकों के लिए यह 9 से 13 जनवरी तक खुला रहेगा। वहीं भारत कोकिंग कोल द्वारा 2 जनवरी को फाइल किए गए आरएचपी में जानकारी दी गई थी कि आईपीओ का उद्देश्य ऑफर फॉर सेल को पूरा करना है और स्टॉक एक्सचेंज पर इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग का फायदा उठाना है।

कंपनी के कामकाज के बारे में जानिए

बता दें कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड 1972 की कंपनी है, जो अलग-अलग ग्रेड के कोकिंग कोल, नॉन-कोकिंग कोल और वॉश्ड कोल की माइनिंग और सप्लाई करती है। खास तौर पर यह कंपनी स्टील और पावर इंडस्ट्री को सपोर्ट करती है। झारखंड के झरिया कोलफील्ड और पश्चिम बंगाल की रानीगंज कोलफील्ड इसके 34 ऑपरेशनल माइंस में शामिल हैं। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 13,00 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। लिस्टिंग के बाद कंपनी की वैल्यू बढ़कर करीब 13,000 करोड़ रुपये हो जाएगी। लिस्टिंग से काफी पहले शेयर अनलिस्टेड मार्केट में उछाल लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगभग 11 से 14 रुपये के करीब पहुंच गया है।

डिस्क्लेमर: (यहां दी जा रही जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है। मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)