MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Insurance Policy New Rules: इंश्योरेंस पॉलिसी में करते हैं निवेश तो जान लें नए नियम, 1 अप्रैल से होंगे लागू, पढ़ें पूरी खबर

Published:
Insurance Policy New Rules: इंश्योरेंस पॉलिसी में करते हैं निवेश तो जान लें नए नियम, 1 अप्रैल से होंगे लागू, पढ़ें पूरी खबर

Insurance Policy New Rules: इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने वालों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। बीमा रेगुलेटर IRDAI ने बीमा पॉलिसी जुड़े नए नियम जारी किए हैं। जिसका असर निवेशकों पर भी पड़ेगा। नए रूल्स 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगे। सिध्दांत आधारित 8 नियमों को मंजूरी दी गई है। 34 नियमों को 6 में बदला गया है। वहीं दो नए नियमों को लाया गया है।

क्या कहते हैं नए नियम?

नए नियमों के तहत यदि पॉलिसीहोल्डर तीन साल के भीतर बीमा को सरेंडर करता है तो सरेंडर वैल्यू समान या कम होगा। वहीं चौथे और 7वें साल के बीच इंश्योरेंस को सरेंडर करते कर Surrender Value अधिक हो सकता है। इंश्योरेंस सेक्टर को बूस्ट करने के लिए नियमों में संशोधन किया गया है।

नॉन-सिंगल प्रीमियम के लिए सरेंडर वैल्यू

  • यदि दूसरे साल के दौरान पॉलिसी को सरेंडर किया जाता है तो कुल प्रीमियम का 30% भुगतान किया जाएगा।
  • तीसरे वर्ष के दौरान पॉलिसी को सरेंडर करने पर प्रीमियम का 35% भुगतान किया जाएगा।
  • चौथे और सातवें वर्ष के बीच पॉलिसी को सरेंडर करने पर कुल प्रीमियम का 50% भुगतान किया जाएगा।
  • मैच्योरिटी के दो साल पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर कुल प्रीमियम का 90% भुगतान किया जाएगा।

सिंगल प्रीमियम के लिए सरेंडर वैल्यू

  • तीसरे साल पॉलिसी को सरेंडर करने पर कुल प्रेमियन का 75% मिलेगा।
  • चौथे साल पॉलिसी को सरेंडर करने पर कुल प्रीमियम का 90% भुगतान किया जाएगा।
  • मैच्योरिटी के दो साल पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर कुल प्रीमियम 90% भुगतान किया जाएगा।