स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है। यह देशभर में हजारों ब्रांच और एटीएम का संचालन करता है। लाखों कस्टमर भी इससे जुड़े हुए हैं। एसबीआई ने आइएमपीएस ट्रांजेक्शन शुल्क में बदलाव किया है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। ऑनलाइन चैनल के जरिए लेनदेन करने पर अब ग्राहकों को चार्ज देना पड़ेगा।
एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यह बदलाव 15 फरवरी 2026 से लागू होने वाला है। हालांकि ब्रांच चैनल के लिए कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं। डीएसपी, एमपीएसपी, आरएसपी, एसएसपी, सीजीएसपी, आईसीजीएसपी, शौर्य फैमिली पेंशन अकाउंट, एसयूएसपी, सीएसपी, एसयूएसपी, फैमिली सेविंग अकाउंट-एसबीआई रिश्ते जैसे सैलेरी पैकेज अकाउंट पर नया शुल्क (SBI IMPS Charges) प्रभावी होगा।
कब लगेगा कितना चार्ज?
नए नियमों के तहत 25,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का स्लैब अब मुफ्त नहीं रहेगा। ऑनलाइन चैनल के जरिए आइएमपीएस ट्रांजेक्शन करने पर ग्राहकों को 2 रुपये+जीएसटी शुल्क का भुगतान करना पड़ पड़ेगा। एक लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन के लिए 6 रुपये+जीएसटी शुल्क होगा। 2 से 5 लाख रुपये तक के लेनदेन के लिए 10 रुपये_जीएसटी शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। इससे पहले ऑनलाइन चैनल पर बैंक कोई भी शुल्क नहीं लेता था। अभी भी 10,00 रुपये से लेकर 25,000 तक के लेनदेन पर कोई फीस नहीं लगेगी।
ब्रांच चैनल के लिए फीस
ब्रांच चैनल के लिए शुल्क में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। 1000 रुपये तक का स्लैब अभी भी मुफ्त होगा। 1000 रुपये से लेकर 10,000 तक के लेनदेन पर 2 रुपये+जीएसटी शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। 10,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक के लेनदेन पर 4 रुपये+जीएसटी, 25000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के लिए स्लैब पर 4 रुपये+ जीएसटी शुल्क भुगतान करना होगा। एक लाख से लेकर 2 लाख रुपये तक के लेनदेन पर 12 रुपये+ जीएसटी और 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये+जीएसटी फीस लगेगी।
एसबीआई आईएमपीएस शुल्क यहाँ देखें





