Thu, Dec 25, 2025

11 मार्च को CBSE कक्षा 12वीं इंग्लिश बोर्ड परीक्षा, ऐसे लिखें पेपर, बेहतर होगा प्रदर्शन, आएंगे अच्छे अंक, फॉलो करें ये 17 टिप्स

Published:
सीबीआई 12वीं अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा मंगलवार को है। इस सब्जेक्ट में बेहतर अंक स्कोर करने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ता है। आइए जानें पेपर लिखते समय छात्र क्या करें और क्या नहीं?
11 मार्च को CBSE कक्षा 12वीं इंग्लिश बोर्ड परीक्षा, ऐसे लिखें पेपर, बेहतर होगा प्रदर्शन, आएंगे अच्छे अंक, फॉलो करें ये 17 टिप्स

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं इंग्लिश विषय बोर्ड परीक्षा 11 मार्च को है। यह विषय बोर्ड एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण होता है, जिसमें प्राप्त अंक ओवरऑल स्कोर को प्रभावित करते हैं। छात्र परीक्षा की तैयारी कर चुके हैं। लेकिन इस सब्जेक्ट में बेहतर आन्सर-राइटिंग होना भी जरूरी होता है। ग्रैमर से लेकर स्पेलिंग तक का ख्याल रखना पड़ता है।

इंग्लिश के प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन होते हैं- सेक्शन ए, सेक्शन बी और सेक्शन-सी। कुल 80 अंक के 13 प्रश्न होते हैं। सेक्शन ए कुल 22 अंक होता है। अनसीन पैसेज और केस बेस्ड प्रश्न पूछे जाते हैं। 18 अंक का सेक्शन बी क्रिएटिव राइटिंग का होता है।  इस सेक्शन में नोटिस राइटिंग, लेटर राइटिंग, आर्टिकल/रिपोर्ट राइटिंग और फॉर्मल/इनफॉर्मल इन्विटेशन और प्रतिक्रिया के प्रश्न शामिल होते हैं।  40 अंक का सेक्शन सी  लिटरेचर से संबंधित होता है। छात्र परीक्षा से पहले पैटर्न को अच्छे से समझ लें। यहाँ कुछ टिप्स बताए गए हैं, जो आपकी मदद अंग्रेजी का पेपर लिखने में करेंगे। ताकि आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएं।

सेक्शन ए के लिए फॉलो करें ये टिप्स 

  • अच्छा स्कोर प्राप्त करने के लिए पैसज को अच्छे से पढ़ें।
  • प्रश्न और पैसेज दोनों में कीवर्ड को ढूँढे।
  • बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए एलिमिनेशन मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • वर्ड लिमिट का ख्याल रखें। 50 से अधिक शब्दों में आन्सर न लिखें।
  • कभी भी लंबे वाक्य का इस्तेमाल न करें। उत्तर अपने शब्दों में लिखें।

इन बातों का भी रखें ख्याल 

  • सेक्शन बी के प्रश्नों के लिए सही फॉर्मेट में उत्तर लिखें। सिर्फ कंटेन्ट के बॉडी पर ही नहीं बल्कि फॉर्मेट पर भी अंक मिलते हैं।
  • रिपोर्ट या पत्र लेखन के लिए औपचारिक (Formal) भाषा का इस्तेमाल करें।
  • रिपोर्ट/नोटिस/पत्र/आर्टिकल/इन्विटेशन। रिप्लाइ के लिए प्रश्न के हिसाब से ही उत्तर लिखें। ऐसी जानकारी न दें, जो जरूरी नहीं है।
  • उत्तरपुस्तिका जमा करने से पहले स्पेलिंग और ग्रैमर को चेक जरूर करें।
  • सेक्शन सी यानि साहित्य के प्रश्नों के लिए उत्तर हमेशा सटीक लिखें।
  • कविता/कवि के थिम और टेक्स्ट को जरूर समझें।
  • कैरेक्टर, Literary डिवाइस और टोन को भी समझें, फिर उत्तर लिखें।
  • अपने उत्तर को सपोर्ट करने के लिए उदाहरण दें।
  • हैंडराइटिंग अच्छी होनी चाहिए। आन्सरशीट साफ-सुथरी रखें।
  • उत्तर संख्या को चेक जरूर करें।
  • जरूरी प्वाइंट को जरूरत के हिसाब से अंडरलाइन कर सकते हैं।
  • सही तरीके से उत्तर लिखने के लिए बुलेट प्वाइंट और पैराग्राफ का इस्तेमाल छात्र कर सकते हैं।