Thu, Dec 25, 2025

पेंशनधारकों के लिए जरूरी खबर, 6 दिन के अंदर पूरा कर लें ये काम, वरना अटक सकती है जनवरी से पेंशन, जानें डिटेल्स

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है।
पेंशनधारकों के लिए जरूरी खबर, 6 दिन के अंदर पूरा कर लें ये काम, वरना अटक सकती है जनवरी से पेंशन, जानें डिटेल्स

राजस्थान के पेंशनभोगियों के लिए काम की खबर है। राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ( Social Security Pension Scheme) के लिए वार्षिक सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की है। जिन पात्र पेंशनभोगियों (वृद्धजन, विधवा एवं विशेष योग्यजन व्यक्ति) ने अबतक सत्यापन (जीवन प्रमाण-पत्र) नहीं करवाया है, वे तय तारीख तक करवा लें, अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान ने स्पष्ट किया है कि अगर पेंशनर्स 31 दिसंबर 2025 तक बायोमैट्रिक या फेस रिकॉग्निशन तकनीक से वार्षिक सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनकी वर्ष 2026 की पेंशन अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी। हालांकि सत्यापन कराने के बाद इसे पुन: शुरू किया जाएगा। बता दें कि राजस्थान सरकार इस योजना के तहत पेंशनभोगियों को एक हजार से पंद्रह सौ रुपये तक पेंशन देती है। वर्तमान में राज्य में लगभग 92 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी हैं।

हर साल वार्षिक सत्यापन करवाना अनिवार्य

गौरतलब है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राजस्थान सरकार की एक अहम योजना है। इसके तहत बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों को 1000 से 1500 रुपए के बीच पेंशन दी जाती है। योजना के नियम के मुताबिक, पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ पाने के लिए हर साल नवंबर–दिसंबर में वार्षिक भौतिक सत्यापन (जीवित है या नहीं) कराना अनिवार्य है। जिन पेंशनभोगियों ने अबतक वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, वे तय तारीख तक करवा लें, अन्यथा पेंशन बंद हो सकती है या फिर पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी। हालांकि, सत्यापन पूरा होते ही पेंशन की राशि उन्हें एरियर सहित वापस दे दी जाएगी।

पेंशनभोगी ई-मित्र, मोबाइल ऐप सहित कई माध्यमों से करा सकते हैं सत्यापन

  1. पेंशन धारक द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क, -ई-मित्र प्लस केंद्र और राजस्थान सोशल पेंशन एंड आधार फेसआरडी’ मोबाइल ऐप के जरिए बायोमेट्रिक या फेस रिकग्निशन कर सकते हैं।
  2. विकसित एन्ड्राइड मोबाईल एप्प ( Rajasthan Social Pension and Aadhaar FaceRD) के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकाग्निशन के आधार पर सत्यापन किया जा सकेगा।
  3. जो अत्यधिक वृद्धावस्था या शारीरिक अस्वस्थता के कारण वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाने के लिए घर से बाहर जाने में असमर्थ हैं वे संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों द्वारा एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे ही वार्षिक भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं।
  4. छाप से बायोमेट्रिक सत्यापन में कोई कठिनाई होने या आने पर पेंशनधारी अपना पीपीओ, आधार कार्ड अथवा जनआधार कार्ड लेकर उपखंड कार्यालय में उपस्थित होकर अपना वार्षिक सत्यापन करवा सकते हैं।
  5. अंगुली की छाप बायोमैट्रिक्स से वंचित रहे पेंशनधारी का भौतिक सत्यापन आईरिस स्कैन से भी किया जा सकता है।
  6. यदि पेंशनधारी, पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विकास अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी) के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होता है, तो अधिकारी स्वयं की SSO आईडी द्वारा SSP पोर्टल पर संबंधित पेंशनर का PPO नम्बर दर्ज करने पर पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा सकता है।
  7. पेंशनधारी अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से ‘राज SSP पोर्टल फेस रिकग्निशन’ और ‘आधार फेस RD’ ऐप डाउनलोड कर भी सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप अपना पेंशन पीपीओ नंबर दर्ज करें। इसके बाद जनाधार, आधार नंबर और बैंक खाता का मिलान सुनिश्चित करें। आगे की प्रक्रिया में ऐप कैमरे से पेंशनर का फोटो लेगा और फेस मैचिंग के बाद पलक झपकाने जैसे निर्देशों के आधार पर पहचान की पुष्टि की जाएगी।