राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर राजस्थान के नागौर स्थित मेड़ता सिटी के डांगावास में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, इसमें राजस्थान के किसानों को बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सम्मेलन में किसानों के खातों में करोड़ों रुपये की राशि की गई।
किसानों के खातों में 1200 करोड़ रुपये ट्रांसफर
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में कृषि एवं उद्यानिकी योजनाओं, कृषि आदान-अनुदान योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया। सम्मेलन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी गई एवं राज्य परियोजनाओं में किसानों को 1 हजार 200 करोड़ रुपये के हस्तांतरण किये गए।
इन योजनाओं का मिला लाभ
सम्मेलन में मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री की उपस्थिति में कृषि एवं उद्यानिकी योजनाओं के तहत 31 हजार 600 कृषकों को 200 करोड़ रुपये, कृषि आदान-अनुदान के तहत 5 लाख कृषकों को 700 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18 हजार 500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये एवं मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत 4.50 लाख पशुपालकों को 200 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण किया गया। साथ ही, नागौर जिले में 351 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया ।





