कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2026) परीक्षा के लिए 3 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट http://cuet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2026 है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंफॉरमेशन बुलेटिन के साथ-साथ उन संस्थाओं की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें यूजी प्रोग्राम के लिए चयनित उम्मीदवारों का दाखिला होगा।
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सीयूईटी यूजी स्कोर से 49 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में उम्मीदवारों का दाखिला होगा। इसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा स्टेट यूनिवर्सिटी की संख्या 37, डीम्ड यूनिवर्सिटी की 26 और प्राइवेट यूनिवर्सिटी की संख्या 110 हैं। अभ्यर्थियों को 7 अन्य सरकारी संस्थानों में भी एडमिशन मिलेगा। एनटीए ने स्पष्ट किया है की प्रतिभागी यूनिवर्सिटी की लिस्ट में जरूरत पड़ने पर बदलाव हो सकता है। इसीलिए अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
सरकारी संस्थानों की लिस्ट
- फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट
- गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन परेड ग्राउंड जम्मू
- इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी
- नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट, कुंडली
- राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी
ये हैं टॉप 5 केंद्रीय विश्वविद्यालय
एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 मुताबिक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी इस सूची में पहले नंबर पर है, इसकी रैंकिंग 1 है। जो अलग-अलग विषयों से संबंधित अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम ऑफर करता है। वहीं दूसरे नंबर पर जामिया मिलिया इस्लामिया और तीसरे नंबर दिल्ली विश्वविद्यालय है। वहीं चौथे नंबर पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का है। पाँचवे नंबर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय है।
ऐसे चेक करें प्रतिभागी संस्थानों की लिस्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “Universities” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- कैटेगरी-वाइज कॉलेजों की लिस्ट पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर संस्थानों की सूची नजर आएगी। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं।
मई में होगी परीक्षा
कुल 37 विषयों को इसमें शामिल किया गया है- 13 लैंग्वेज, 23 डोमेन सब्जेक्ट और एक जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट। 13 भाषाओं में सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 11 से लेकर 31 मई के बीच होगा। एडमिट कार्ड और सिटी इंटीमेशन स्लिप की तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है। आवेदन पत्र में सुधार का मौका उम्मीदवारों को 2 से 4 फरवरी तक दिया जाएगा।
सीयूईटी यूजी 2026 प्रतिभागी कॉलेजों की लिस्ट यहाँ देखें





