विमेंस प्रीमियर लीग 2026 शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई के हाथों 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 74 रनों की पारी खेली। मुंबई की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है। बता दें कि बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के हाथों मुंबई को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था।
नवी मुंबई के डी पाटील स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और केवल 145 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
हरमनप्रीत कौर और नैट साइवर-ब्रंट ने खेली शानदार पारी
मुंबई की टीम की ओर से अमेलिया केर और जी कमलिनी सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरी थीं। अमेलिया केर शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठीं, जबकि जी कमलिनी ने 16 रनों की पारी खेली। मुंबई के 51 रनों पर दो विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद नैट साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार खेल दिखाया और दोनों के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई। नैट साइवर-ब्रंट ने 46 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे, और उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। हरमनप्रीत कौर ने 176.5 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। अंत में निकोला केरी ने 12 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली और टीम को 195 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।
दिल्ली की बल्लेबाजी में नहीं दिखा दम
196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका केवल 15 रनों के स्कोर पर लगा। लिजेल ली केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, वहीं शैफाली वर्मा भी 8 रन बनाकर आउट हो गईं। लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रॉड्रिग्स भी कम स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। कप्तान से उम्मीद टूटने के बाद मैरिज़ेन कप्प और निकी प्रसाद भी कम स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। हालांकि चिनेले हेनरी ने 33 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली। हेनरी ने पांच चौके और तीन शानदार छक्के लगाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 19 ओवर में 145 रनों के स्कोर पर सिमट गई और मुंबई ने 50 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।





