Hindi News
Sun, Jan 11, 2026

वैभव सूर्यवंशी ने फिर किया धमाका! 50 गेंदों में बना दिए 96 रन, लगाए 9 चौके और 7 छक्के

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया है। वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मुकाबले में 96 रन की आकर्षक पारी खेली है। पिछले तीन वनडे पारियों में वैभव सूर्यवंशी का औसत 90 से ज्यादा का रहा है।
वैभव सूर्यवंशी ने फिर किया धमाका! 50 गेंदों में बना दिए 96 रन, लगाए 9 चौके और 7 छक्के

वैभव सूर्यवंशी किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। अक्सर उनका धमाकेदार प्रदर्शन लोगों को हैरान करता है। एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अंडर-19 क्रिकेट टीम की ओर से एक वार्म-अप मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है। यह प्रदर्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले आया है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए यह बेहद खुशी की बात है।

जानकारी दे दें कि अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है। वहीं 10 जनवरी को एक वार्म-अप मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 96 रनों की पारी खेली। यह मुकाबला भारत और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की।

पिछली चार पारियों में वैभव सूर्यवंशी ने 160 गेंदों में 302 रन बना दिए

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने पिछले कुछ समय में गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है। पिछली चार पारियों में वैभव सूर्यवंशी ने 160 गेंदों में 302 रन बना दिए हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने 302 रन बनाए थे। वहीं पिछली चार पारियों में वैभव सूर्यवंशी 27 छक्के और 21 चौके लगा चुके हैं। बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। कप्तान के साथ वैभव सूर्यवंशी पारी की शुरुआत करने वार्म-अप मुकाबले में मैदान में उतरे थे। हालांकि कप्तान आयुष म्हात्रे केवल 22 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया।

केवल 27 गेंदों में लगाया अर्धशतक

वैभव सूर्यवंशी ने केवल 27 गेंदों में अपनी पचास पूरी कर ली। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 गेंदों में 96 रन बना दिए। इस पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 9 चौके और 7 छक्के लगाए। पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192 का रहा। वहीं इस मुकाबले में भारत की ओर से न सिर्फ वैभव सूर्यवंशी बल्कि आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

वैभव सूर्यवंशी की पिछली 10 पारियों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने पिछले 10 मैचों में 613 रन बना दिए हैं। इन 10 पारियों में वह तीन अर्धशतक और दो शतक भी लगा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वैभव सूर्यवंशी ने 127 रन बनाए थे। अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी वैभव सूर्यवंशी से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।