MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ जटाशंकर धाम, वीडियो में देखिए मनमोहक दृश्य

Published:
Last Updated:
मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ जटाशंकर धाम, वीडियो में देखिए मनमोहक दृश्य

छतरपुर/ संजय अवस्थी|जिले में सुबह से हुई तेज बारिश के बाद प्रसिद्ध जटाशंकर धाम की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ गई है, ऊपर से बहने वाली जल की धारा इतनी तेज हो गई है कि पूरे जटाशंकर धाम में हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

ऐसा लगता है जैसे जटाशंकर धाम में कोई जल का विशाल झरना बह रहा हो,  इस दुर्लभ नजारे ने जटाशंकर धाम की सुंदरता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि भगवान शिव के दर्शन करने हजारो की तादाद में श्रद्धालु हर साल जटाशंकर धाम पहुंचते है और यंहा के पवित्र कुंड में स्नान कर अपनी मनोकामनाएं मांगते है।

बता दें कि जटाशंकर धाम मंदिर पर तीन छोटे-छोटे जल कुंड हैं, जिनका पानी कभी खत्म नहीं होता है। खास बात यह है कि इन कुंडों के पानी का तापमान हमेशा मौसम के विपरीत होता है। ठंड में इसका पानी गर्म होता है तो वहीं गर्मी में जल ठंडा होता है। इन कुंडों का पानी कभी खराब भी नहीं होता। लोगों का मानना है कि यहां के पानी में स्नान करने से कई बीमारियां खत्म हो जाती हैं। यही कारण है कि जो भी श्रद्धालु यहां आता है, वह कुंड के पानी से स्नान जरूर करता है। लोग यहां के जल को अपने साथ घर भी ले जाते हैं।