MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

महिला बाल विकास अधिकारी निलंबित,नशे में धुत होकर गाड़ी को मारी टक्कर

Published:
महिला बाल विकास अधिकारी निलंबित,नशे में धुत होकर गाड़ी को मारी टक्कर

छतरपुर/संजय अवस्थी

छतरपुर के महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनिल जैन को सागर कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है। अनिल जैन पर बक्स्वाहा सीएमओ लखन पाठक ने शराब के नशे में धुत होकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारने और फिर उनसे अभद्रता करने के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित अन्य गाड़ियों में भी महिला बाल विकास अधिकारी अनिल जैन ने टक्कर मारी थी जिस पर सीएमओ ने अनिल जैन के खिलाफ नशे में धुत होकर गाड़ी में टक्कर मारने और उनसे अभद्रता करने की शिकायत पुलिस से की थी। इसकी जांच कलेक्टर ने बिजावर एसडीएम से कराई थी, जांच के बाद सोमवार को कमिश्नर जेके जैन ने महिला बाल विकास अधिकारी अनिल जैन को सस्पेंड कर दिया है।