छत्तीसगढ़ में राजनीति उस वक्त गरमा गई जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और कुरूद से विधायक अजय चंद्राकर ने पार्टी के सदस्यता अभियान सम्मान कार्यक्रम के मंच पर ही मोमेंटो और गमछा लौटा दिया। यह घटना कैमरे में कैद हुई और कांग्रेस ने इसे भाजपा की “अंतर्कलह” करार देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।
वीडियो में क्या है?
कार्यक्रम में अजय चंद्राकर को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। मंच पर उस वक्त सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और संगठन मंत्री अजय जामवाल मौजूद थे। चंद्राकर ने मोमेंटो नीचे रख दिया और गमछा लेकर जामवाल की ओर बढ़े। लेकिन जामवाल पीछे हट गए। इसके बाद चंद्राकर ने गमछा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को पकड़ाया और बिना कुछ बोले मंच से उतर गए।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस घटना को भाजपा की अंदरूनी लड़ाई बताया। उन्होंने कहा,
“वीडियो में चंद्राकर की नाराज़गी और भाव-भंगिमा साफ़ दिखाई दे रही है। अगर सब कुछ ठीक है तो वे मीडिया को सामने लाकर पूरी रिकॉर्डिंग दिखाएं।”
सुशील शुक्ला ने यह भी दावा किया कि चंद्राकर मंच पर सम्मान से असहज महसूस कर रहे थे और यह दृश्य भाजपा के भीतर चल रही सत्ता की खींचतान को उजागर करता है।
चंद्राकर का पलटवार
विवाद पर अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,
“कांग्रेस पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज नहीं होती। उन्हें संगठन की आत्मिक कार्य भावना समझ नहीं आ सकती।”
उन्होंने कांग्रेस पर मुद्दाविहीन राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक से कांग्रेस को अपने मुद्दों पर फटकार मिल चुकी है।
‘राष्ट्रवादी पार्टी का सदस्य हूं’
चंद्राकर ने अपनी पार्टी को अनुशासित बताते हुए कहा कि वह एक राष्ट्रवादी पार्टी का सदस्य है। जहां अनुशासन सर्वोपरि है। एक परिवार की दावेदारी करने वाले लोग यह सब नहीं समझ सकते।





