छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नवा रायपुर में 9 और 10 जनवरी 2026 को इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट (IIRS) का आयोजन होने जा रहा है। इसकी जानकारी राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी कर दी।
ओपी चौधरी ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने राइस एक्सपोर्ट से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को छत्तीसगढ़ की धरती पर आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य की नई राजधानी नया रायपुर, जो पूरे देश की सबसे स्मार्ट कैपिटल सिटी के रूप में विकसित हो रही है, में सभी का स्वागत है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है और यहां से निकलने वाले चावल की किस्में गुणवत्ता और स्वाद के लिहाज से अत्यंत उत्कृष्ट हैं। इन चावल की किस्मों को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई जा सकती है। उन्होंने चवाफूल, भूरा जीरा, काला जीरा और दुबराज जैसी विशिष्ट किस्मों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी अनेक स्थानीय वेरायटी हैं, जो छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय बाजार में विशेष स्थान दिला सकती हैं।
इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट (IIRS) भारत की चावल इंडस्ट्री का भविष्य बनाने वाला एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसे द राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (TREACG) ने एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फ़ूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (APEDA) और ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (TPCI), मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भारत सरकार के सपोर्ट से ऑर्गनाइज किया है। यह समिट चावल वैल्यू चेन के सभी जरूरी नेशनल और इंटरनेशनल स्टेकहोल्डर्स को एक साथ लाता है।
IIRS एक नॉलेज-ड्रिवन, कोलेबोरेटिव और फ्यूचर-फोकस्ड फोरम के तौर पर काम करता है, जहां इंडस्ट्री लीडर्स, पॉलिसीमेकर्स, रिसर्चर्स, मिलर्स, एक्सपोर्टर्स, टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स, लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स और इंटरनेशनल बायर्स एक ही छत के नीचे एकत्रित होते हैं।
इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट का उद्देश्य
इस समिट का उद्देश्य इनोवेशन को बढ़ावा देना, सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना, ट्रेड के मौकों को मजबूत करना और मतलब की बातचीत, एक्सपर्ट सेशन और नेटवर्किंग के मौकों के जरिए भारत के चावल सेक्टर के लिए एक मजबूत ग्लोबल पहचान बनाना है। असल में, IIRS भारतीय चावल इकोसिस्टम को मज़बूत बनाने पर फोकस करता है-स्टेकहोल्डर्स को जोड़ना, पार्टनरशिप को बढ़ावा देना और एक आगे की सोचने वाली, कॉम्पिटिटिव और ग्लोबल लेवल पर अलाइन्ड चावल इंडस्ट्री को मुमकिन बनाना।
9 और 10 जनवरी को इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट का आयोजन हमारे छत्तीसगढ़ की राजधानी नई कैपिटल सिटी नवा रायपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन के लिए मैं छत्तीसगढ़ राइस एक्सपोर्टर एसोसिएशन को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। सभी राइस एक्सपोर्ट से जुड़े स्टेकहोल्डर्स को हमारे… pic.twitter.com/nWYzVU2NY6
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) January 1, 2026





