Hindi News

डबरा में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, मुरैना निवासी 3 आरोपी गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिलें बरामद

Written by:Banshika Sharma
Published:
ग्वालियर की डबरा सिटी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए एक अंतर-जिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुरैना निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 7 बाइकें बरामद की हैं। आरोपी ट्रेन से डबरा आकर वारदातों को अंजाम देते थे।
डबरा में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, मुरैना निवासी 3 आरोपी गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिलें बरामद

डबरा: ग्वालियर जिले की डबरा सिटी पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए एक अंतर-जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुरैना जिले के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की गई सात मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।

पिछले कुछ समय से डबरा शहर और आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की वारदातें काफी बढ़ गई थीं, जिससे स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल था। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक (SP) धर्मवीर सिंह यादव ने डबरा सिटी थाना प्रभारी संजय शर्मा को मामले का जल्द खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए थे।

मुखबिर की सूचना से मिला सुराग

SP के निर्देशों के बाद थाना प्रभारी संजय शर्मा ने अपनी टीम को सक्रिय किया। इसी दौरान उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बाहर से आकर डबरा में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। इस सूचना के आधार पर प्रधान आरक्षक शिवशांत पांडे और आरक्षक विनोद रावत को आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

ट्रेन से आकर करते थे चोरी

पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और रूट ट्रैकिंग के जरिए जांच शुरू की तो एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि आरोपी ट्रेन से मुरैना से डबरा आते थे और यहां से मोटरसाइकिल चोरी कर वापस अपने जिले लौट जाते थे। इस सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और मुख्य आरोपी रामू सविता को गिरफ्तार कर लिया, जो मुरैना जिले का निवासी है।

पुलिस ने जब रामू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी उगल दिए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है, जिससे और भी मामलों के खुलासे की उम्मीद है।