MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

लोगों की मनमानी पर पुलिस का जवाब- “आ देखें ज़रा, किसमें कितना है दम”

Published:
लोगों की मनमानी पर पुलिस का जवाब- “आ देखें ज़रा, किसमें कितना है दम”

देवास/अमिताभ शुक्ला

तमाम अपील, हिदायत और सख्ती के बाद भी लोग हैं कि बाज़ नहीं आ रहे, अब भी कई लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं। इन्हें रोकने के लिये अब पुलिस को अलग अलग तरीके अपनाने पड़ रहे हैं। देवास में पुलिस ने सड़क पर निकले लोगों को कुछ इसी तरह समझाया।

इस समय जब किसी का भी घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं, पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रही है, इनमें महिला पुलिसकर्मी भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही हैं। देवास में इन पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर निकले लोगों से उठक बैठक लगवाई और सख्ती से घर में रहने की ताकीद की। वही कुछ लोगों को पुलिस ने डंडे से हल्के से धकियाना भी पड़ा, उनके पैरों और वाहनों पर हल्के से डंडे से धकियाते हुए पुलिस ने सभी को घर के अंदर रहने के लिये डपटा। शहर के सयाजी द्वार, भोपाल चौराहे, नावेल्टी चौराहा सहित अन्य मार्गों पर पुलिस ने लोगों को लाठी डंडे के दम पर घरों में भेजा।