MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

पिकअप और बाइक में आमने सामने की टक्कर, हादसे में टीआई की मौत

Published:
Last Updated:
पिकअप और बाइक में आमने सामने की टक्कर, हादसे में टीआई की मौत
  1. धार, राजेश डाबी| धार जिले (Dhar District) के बदनावर (Badnawar) में 4 किमी दूर पेटलावद रोड पर डोकलियापाड़ा गांव स्थित नागेश्वर धाम के पास सड़क हादसे (Road accident) में सीआईडी थाने के टीआई की मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी को हाथ समेत अन्य जगह गंभीर चोट आई है। लोगों ने पुलिस की मदद से उनकी पत्नी को अस्पताल (Hospital) पहुँचाया, जहां उनका इलाज जारी है|

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह बदनावर के पास हुए सड़क हादसे में उज्जैन सीआईडी थाने में पदस्थ टीआई हीरालाल मेड़ा की मौत हो गई है। वहीं, उनकी पत्नी के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। दोनों बाइक से झाबुआ जिले के सरदारपुर जाने के लिए निकले, तभी सरदारपुर से बदनावर की ओर आ रही एक पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि टीआई बाइक से उछलकर पत्नी समेत दूर जा गिरे। लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी| मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को बदनावर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने टीआई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।