MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

डिंडोरी कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप के बाद शहपुरा SDM को हटाया

Published:
डिंडोरी कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप के बाद शहपुरा SDM को हटाया

डिंडोरी/प्रकाश मिश्रा

डिंडोरी कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहपुरा एसडीएम महेश मंडलोई को हटा दिया है। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा होंगी को शहपुरा एसडीएम बनाया गया है। बता दें कि पूर्व एसडीएम मंडलोई पर लगातार रुपयों के लेनदेन के आरोप लग रहे थे।

पूर्व शहपुरा एसडीएम पर पूर्व में राई पटवारी ने पैसे मांगने के साथ ही प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। फिर दो दिन पहले एक जेसीबी मालिक ने गाड़ी छोड़ने के लिए रुपये मांगने के आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत डिंडोरी कलेक्टर बी कार्तिकेयन से की थी। इसके बाद कलेक्टर ने फिलहाल शहपुरा एसडीएम मंडलोई पर कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय अटैच किया है, वहीं प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए अपर कलेक्टर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसके आदेश डिंडोरी कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए हैं।