MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट…फिर मिट्टी का तेल डाल की खुदकुशी की कोशिश

Written by:Mp Breaking News
Published:
पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट…फिर मिट्टी का तेल डाल की खुदकुशी की कोशिश

डिंडौरी।

जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बैगानटोला गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चरित्र संदेह को लेकर पति ने पहले पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। आरोपी पति माहू बैगा की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि आरोपी पति माहू बैगा अपनी पत्नी माही के चरित्र को लेकर शक करता था और इसी बात को लेकर आये दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था।

बीती रात विवाद इतना बढ़ा कि माहू बैगा ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद खुद के शरीर में मिटटी का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन उसकी चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है,पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने उस कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है जिससे इस वारदात को अंजाम दिया गया साथ ही मिटटी तेल का डिब्बा एवं अन्य साक्ष्य भी बरामद कर घर को सील कर दिया है।