Tue, Dec 23, 2025

अनिल कपूर की नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश! लंदन-अमेरिका-दुबई में फ्लैट, लग्जरी से भरपूर है लाइफस्टाइल

Written by:Ronak Namdev
Published:
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर न सिर्फ एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनकी रॉयल लाइफस्टाइल भी लोगों का ध्यान खींचती है। मुंबई के जुहू में 30 करोड़ का बंगला, विदेशों में करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों के शौक ने उन्हें इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में पहुंचा दिया है।
अनिल कपूर की नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश! लंदन-अमेरिका-दुबई में फ्लैट, लग्जरी से भरपूर है लाइफस्टाइल

चार दशक से भी ज्यादा वक्त से बॉलीवुड में एक्टिव अनिल कपूर ने खुद को हर दौर में साबित किया है। ‘मिस्टर इंडिया’, ‘राम लखन’, ‘नायक’ और ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से लेकर हाल ही में आईं ‘फाइटर’, ‘एनिमल’ और ‘सवी’ जैसी फिल्मों में उनकी दमदार मौजूदगी रही है। एक्टिंग के साथ-साथ वे प्रोड्यूसर और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी एक्टिव हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ ₹134 करोड़ है और वे हर महीने करीब ₹1 करोड़ की कमाई करते हैं।

अनिल कपूर लंबे समय से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार किया जाता है। उनकी फिल्में जब भी आती है तो सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइन देखने को मिलती है। हालांकि अब अनिल कपूर ओटीटी पर भी कब्जा चुके हैं।

Anil Kapoor का बंगला और विदेशों में प्रॉपर्टी

मुंबई के जुहू में अनिल कपूर का आलीशान बंगला 7000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है जिसकी कीमत करीब ₹30 करोड़ है। इस घर में प्राइवेट लिफ्ट, मिनी थिएटर, स्विमिंग पूल, जिम और वेस्टर्न स्टाइल इंटीरियर्स हैं। इसके अलावा उनके पास विदेशों में भी महंगी प्रॉपर्टीज हैं:

लंदन: मेफेयर के पॉश इलाके में स्थित उनका घर ₹20 करोड़ से ज्यादा का है।

अमेरिका: कैलिफोर्निया में उनका एक अपार्टमेंट है जिसकी कीमत करीब ₹8.24 करोड़ बताई जाती है।

दुबई: अल फुरजान इलाके में उनका टू-बेडरूम अपार्टमेंट 2016 में खरीदा गया था।

अनिल कपूर की कमाई और लग्जरी शौक

अनिल कपूर का कार कलेक्शन उनकी लग्जरी लाइफ का अहम हिस्सा है। उनके पास लैंबॉर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर, BMW, मर्सिडीज बेंज S-क्लास, ऑडी और जगुआर जैसी हाई-एंड गाड़ियां हैं। वहीं, फिल्मों में एक्टिंग के लिए वे ₹6 से ₹12 करोड़ तक चार्ज करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी बड़ी कमाई होती है। वे Spotify, CRED, Ariel, Malabar Gold, MasterCard और KFC जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं और एक ऐड के लिए ₹55 लाख तक लेते हैं। किसी इवेंट में शामिल होने के लिए उनकी फीस ₹15 लाख के करीब होती है। फिल्मों, विज्ञापनों और इवेंट्स के अलावा उन्होंने रियल एस्टेट में भी जबरदस्त निवेश किया है, जो उनकी फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को और मजबूत करता है।