Sat, Dec 27, 2025

इस क्राइम थ्रिलर में नहीं कर पाओगे किरदार की भी पहचान, लेकिन कहानी ऐसी कि कुर्सी से नहीं उठने देगी!

Written by:Ronak Namdev
Published:
अगर आप सस्पेंस और थ्रिल से भरी फिल्में पसंद करते हैं, तो ‘CrazXy’ आपके लिए एकदम परफेक्ट है। एक पिता, एक किडनैपर, 5 करोड़ की डील और ऐसा क्लाइमैक्स जो आपको चौंका देगा। IMDb पर अच्छी रेटिंग पाने वाली ये लो बजट फिल्म प्राइम वीडियो पर धूम मचा रही है।
इस क्राइम थ्रिलर में नहीं कर पाओगे किरदार की भी पहचान, लेकिन कहानी ऐसी कि कुर्सी से नहीं उठने देगी!

इस साल कई हाई बजट फिल्में आईं जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं। वहीं, एक ऐसी फिल्म आई जिसने बिना ज्यादा प्रमोशन के ओटीटी पर अपनी पकड़ बना ली नाम है ‘CrazXy’। ये एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें सस्पेंस, इमोशन और ट्विस्ट भरपूर हैं। कहानी एक डॉक्टर की है, जो खुद को एक केस से बचाने के लिए 5 करोड़ की डील करता है।

लेकिन हालात तब बदलते हैं जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है। यहां से फिल्म एक नए मोड़ पर चली जाती है जो दर्शकों को बांधे रखता है। इस फिल्म में सोहम शाह ने लीड रोल निभाया है और वो ही इसके निर्देशक भी हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

CrazXy की कहानी धीरे-धीरे खुलती है, लेकिन हर मोड़ पर चौंकाती है। जब डॉक्टर को एक कॉल आती है और उसे बताया जाता है कि उसकी बेटी का अपहरण हो गया है, तो वह सोचता है कोई मजाक कर रहा है। लेकिन जैसे ही उसे वीडियो कॉल पर अपनी बेटी की झलक मिलती है, उसे सच्चाई का एहसास होता है। किडनैपर भी 5 करोड़ की मांग करता है। उसकी एक्स-वाइफ की मिन्नतें और बेटी को बचाने की मजबूरी डॉक्टर को फिर से डील के लिए तैयार करती है कहानी यहीं नहीं रुकती क्लाइमैक्स में जब डॉक्टर लोकेशन पर पहुंचता है तो एक बड़ा खुलासा होता है। उसे पता चलता है कि जिस इंसान को वह बचाने की कोशिश कर रहा था, असली विलेन वही है। यही मोमेंट फिल्म को खास बनाता है और इसे आम क्राइम थ्रिलर्स से अलग करता है। दर्शकों ने फिल्म की तारीफ खासकर इसके अनप्रेडिक्टेबल एंडिंग के लिए की है।

IMDb पर 6.8 की रेटिंग मिली

28 फरवरी 2025 को रिलीज हुई CrazXy को IMDb पर 6.8 की रेटिंग मिली है, जो इसे एक भरोसेमंद थ्रिलर बनाती है। फिल्म को Prime Video पर देखा जा सकता है और ज्यादातर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसे ‘मस्ट वॉच’ बताया है। खास बात ये है कि ये फिल्म बजट के मुकाबले काफी ज्यादा डिलीवर करती है न तो इसमें ओवरएक्टिंग है और न ही बेवजह के डायलॉग्स। CrazXy को देखकर कई लोग इसे ‘Drishyam’ और ‘Kahaani’ जैसी फिल्मों से जोड़ रहे हैं, क्योंकि इसमें कहानी को पकड़ने वाला थ्रिल और इमोशनल डेप्थ दोनों मौजूद हैं। वहीं, क्रिटिक्स का कहना है कि फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और परफॉर्मेंस, सब कुछ मिलकर एक टाइट पैकेज तैयार करता है। इसे बिना ब्रेक देखना ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।