MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

दिलजीत दोसांझ की भारतीय नागरिकता होगी ख़त्म? फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के होने से छिड़ी बहस, FWICE ने लिखा PM मोदी को पत्र!

Written by:Ronak Namdev
Published:
Last Updated:
FWICE ने दिलजीत दोसांझ की अगली फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाक अभिनेत्री की कास्टिंग को ‘राष्ट्रविरोधी’ करार देते हुए पीएम को लिखा पत्र। संगठन ने पासपोर्ट और नागरिकता रद्द करने साथ ही इंडस्ट्री से ब्लैकलिस्ट करने की भी मांग की है। विवाद के बीच अब फिल्म केवल विदेशों में रिलीज होगी। जानिए पूरा मामला।
दिलजीत दोसांझ की भारतीय नागरिकता होगी ख़त्म? फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के होने से छिड़ी बहस, FWICE ने लिखा PM मोदी को पत्र!

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने ‘सरदार जी 3’ की टीम पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर दावा किया कि पाक अभिनेत्री की फिल्म में शामिल होना राष्ट्र भावना के खिलाफ है। उन्होंने दिलजीत दोसांझ, निर्माता और निर्देशक के पासपोर्ट रद्द करने तथा नागरिकता निरस्त करने की मांग की। बयान जारी होने के बाद यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।

फिल्म की टीम ने भारत-पाक तनाव के बीच पाक कलाकार को शामिल कर एक “अनपोल्डनीय कृत्य” किया है। उन्होंने मांग की कि दिलजीत दोसांझ, गुनबीर-मनमॉर्ड सिद्धू और अमर हुंडल को ब्लैकलिस्ट कर उनके पासपोर्ट जब्त किये जाएँ। FWICE ने यह कदम पाक कलाकार के कथित “भारत विरोधी बयान” और हालिया आतंकवादी घटनाओं के हवाले से उठाया। संगठन ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से भी फिल्म को भारत में प्रमाणन देने से रोकने की गुहार की है।

विरोध के नए आयाम और सोशल मीडिया रिएक्शन

आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई। कई लोग दिलजीत को “राष्ट्रद्रोही” तक कह चुके हैं, तो कुछ ने उन्हें समर्थन दिया क्योंकि फिल्म शूटिंग पहले की गई थी। B Praak और मिका सिंह जैसे कलाकारों ने भी प्रतिक्रिया दी, और मिका ने दिलजीत को “fake singer” कह डाला। विवाद बढ़ने के बावजूद, दिलजीत ने घोषणा की कि यह फिल्म केवल विदेशों में ही रिलीज होगी और भारत में नहीं दिखाई जाएगी। इससे विवाद और भी गरमा गया, खासकर इस वक्त जब भारत-पाक रिश्ते संवेदनशील हैं।

फिल्म की स्थिति और रिलीज की रणनीति

‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर 27 जून को रिलीज़ करने की घोषणा की गई है, पर भारत में रिलीज को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। निर्माता गुनबीर सिद्धू ने स्पष्ट किया कि फिल्म का निर्माण भारत-पाक तनाव शुरू होने से पहले हुआ था, लेकिन वर्तमान माहौल में रिलीज़ को एडमिन समेत सेंसर बोर्ड को देखा जाएगा। इससे निर्देशक अमर हुंडल और दिलजीत दोसांझ की विदेश में रिलीज़ रणनीति सामने आई है।