Wed, Dec 24, 2025

Drishyam 3: विजय सालगांवकर की दमदार वापसी, 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में फिर शुरू होगा रहस्य

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Drishyam 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर बनकर लौटेंगे। फैमिली थ्रिलर की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी, जो दर्शकों को फिर रहस्य, इमोशन और सस्पेंस से भर देगी।
Drishyam 3: विजय सालगांवकर की दमदार वापसी, 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में फिर शुरू होगा रहस्य

जब भी भारतीय सिनेमा में सस्पेंस और फैमिली थ्रिलर की बात होती है, तो दृश्यम का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह सिर्फ एक हिट फिल्म सीरीज नहीं रही, बल्कि समय के साथ एक पॉप कल्चर बन चुकी है। अब इसी फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी Drishyam 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

आपको बता दें कि Drishyam 3 रिलीज डेट आधिकारिक रूप से तय कर दी गई है। अजय देवगन की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि 2 अक्टूबर का दिन पहले से ही ‘दृश्यम डे’ के तौर पर जाना जाने लगा है, क्योंकि इस तारीख का फिल्म से गहरा कनेक्शन रहा है।

विजय सालगांवकर

Drishyam 3 अजय देवगन के करियर की उन फिल्मों में से है, जिसने उनके अभिनय को एक अलग पहचान दी। विजय सालगांवकर का किरदार आज हर उस पिता की पहचान बन चुका है, जो अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन बिना हथियार उठाए, सिर्फ दिमाग से। कैसे पहले और दूसरे भाग में विजय सालगांवकर ने सिस्टम, पुलिस और हालात को अपने धैर्य और समझदारी से मात दी। यही वजह है कि दर्शक इस किरदार से खुद को जोड़ पाते हैं। दृश्यम 3 में यही किरदार एक नए मोड़ पर खड़ा नजर आएगा, जहां चुनौतियां पहले से कहीं ज्यादा बड़ी होंगी।

2 अक्टूबर 2026 क्यों है खास?

हर साल 2 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर दृश्यम से जुड़े मीम्स, डायलॉग्स और सीन वायरल होते हैं। उस दिन क्या हुआ था? जैसे सवाल आज भी लोगों के दिमाग में ताजा हैं। अब मेकर्स ने इसी तारीख को Drishyam 3 की रिलीज के लिए चुनकर दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। यह तारीख सिर्फ एक रिलीज डेट नहीं, बल्कि दर्शकों के साथ एक इमोशनल कनेक्शन है। 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में वही रहस्य, वही सस्पेंस और वही बेचैनी लौटेगी, जिसने पहले दो भागों को ब्लॉकबस्टर बनाया।

शूटिंग और लोकेशन्स

जानकारी के मुताबिक, Drishyam 3 की शूटिंग इस समय तेजी से चल रही है। फिल्म को कई शहरों और अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट किया जा रहा है। इस बार कहानी को पहले से ज्यादा बड़े और गहरे कैनवास पर तैयार किया गया है। फिल्म का ट्रीटमेंट ज्यादा इंटेंस और सीरियस होगा। मेकर्स इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखे। हर सीन, हर डायलॉग और हर मोड़ कहानी को आगे बढ़ाने का काम करेगा।