कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जिन्हें, हम सभी पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम से पहचानते थे अब पॉलिटिशियन के नाम से भी पहचानी जाती हैं। एक्ट्रेस को बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए वैसे भी पहचाना जाता है। लंबे अरसे के बाद एक्ट्रेस को रैंप पर वापसी करते हुए देखा गया। यहां उन्हें देखने के बाद एक बात पर लोगों को उनकी फिल्म ‘फैशन’ की याद आ गई।
फैशन कंगना रनौत की सबसे फेमस फिल्मों में से एक है। अब हाल ही में वह एक ज्वेलरी कलेक्शन के लिए रैंप वॉक पर उतरी जिसने लोगों की यादों को ताजा कर दिया। डिजाइनर राब्ता बात राहुल के नए ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन सल्तनत के लिए उन्हें शो स्टॉपर के तौर पर देखा गया। एकदम रॉयल अंदाज में नजर आई।
चर्चा में आया कंगना का लुक
रैंप वॉक के दौरान कंगना रनौत ने सोने और पन्ना से बनी हुई ज्वेलरी पहनी हुई थी। उनका यह लुक बहुत ही रॉयल नजर आ रहा था। दरअसल ज्वैलरी डिजाइनर एक्ट्रेस की दोस्त है और उन्हीं के कहने पर एक्ट्रेस ने रैंप वॉक किया। एक बार फिर अपने पुराने रास्ते पर लौटकर कंगना काफी खुश दिखाई दी।
View this post on Instagram
लोगों को दिया संदेश
रैंप वॉक करने के बाद कंगना को इंडिया से बातचीत करते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मेरा अपने दोस्तों सभी युवाओं से ही अनुरोध है कि आत्मनिर्भर भारत किया बढ़ने की कोशिश करें। इस बात पर ध्यान दें कि हम अपनी संस्कृति और लोगों को किस तरह से बढ़ावा दे सकते हैं। कल मैंने खादी की साड़ी ट्राई की थी। 1500 की इस साड़ी ने मुझे बहुत अच्छा महसूस कराया। यह कपड़ा बिल्कुल जैविक और पर्यावरण के अनुकूल है। Gen Z पर्यावरण को लेकर बहुत जागरुक है और मेरा उनसे अनुरोध है कि वह घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दे।”
कंगना का प्रोफेशनल करियर
कंगन ने पॉलिटिक्स तो ज्वाइन कर लिया है लेकिन अभी भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ज्वेलरी हॉलीवुड फिल्म ब्लेस्ड बी द एविल में देखा जाने वाला है। डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने पिछले साल इमरजेंसी बनाई थी। जिसमें उन्हें इंदिरा गांधी के किरदार में देखा गया था।





