कृति सेनन का नाम इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। दरअसल, हाल ही में उनकी बहन नूपुर की शादी उदयपुर में धूमधाम से हुई है। यहां से कई सारी तस्वीरें, वीडियो और स्पेशल मोमेंट्स सामने आए।
बहन की शादी में कृति को कभी नाचते गाते, कभी रस्में निभाते तो कभी इमोशनल होते देखा गया। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ इमोशनल नोट भी लिखा है।
कृति सेनन की इमोशनल पोस्ट
नूपुर सेनन की शादी उदयपुर में क्रिश्चियन और हिन्दू रीति रिवाजों से पूरी हुई। इसके बाद मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे शामिल हुए। अब कृति को बहन और जीजा के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए देखा गया।
एक्ट्रेस ने शेयर की 15 तस्वीरें
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर लगभग 15 तस्वीरें शेयर की है। इसमें वो मेंहदी के दौरान अपनी बहन को किस करती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर एक्ट्रेस की हाथ की मेंहदी की है जिसमें दो बच्चे नजर आ रहे हैं, ये कृति और उनकी बहन हैं। सिंदूर भरने की रस्म के दौरान एक्ट्रेस अपनी बहन के साथ खड़ी नजर आईं। उन्हें फूलों की चादर में बहन को मंडप तक ले जाने का काम भी उन्हीं ने किया। यहां तक कि एक्ट्रेस को लावा परछन की रस्म निभाते हुए भी देखा गया। उन्होंने बहन की शादी में हर वो काम किया जो किसी भाई का होता है।
लिखा इमोशनल नोट
कृति ने अपनी बहन के लिए इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने कहा शब्द मेरे एहसासों को बयां नहीं कर सकते। अभी भी यकीन नहीं होता कि मेरी छोटी अब दुल्हन बन गई है। जब तुम 5 साल की थी और मैंने तुम्हें पहली बार अपने गोद में लिया था। आज उसी बेटी का चादर पकड़ते हुए तुम्हें सबसे सुंदर दुल्हन के रूप में देखना…मेरा दिल खुशियों से भर गया।
एक्ट्रेस ने लिखा तुम्हें इतना खुश, इतना प्यार और जीवन के सबसे खूबसूरत नए चैप्टर की शुरुआत करते हुए देखना। उस परफेक्ट साथी के साथ जिसकी हमने शुभकामना की थी मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। एक्ट्रेस ने स्टेबिन से कहा तुम पिछले 5 साल से हमारे परिवार का हिस्सा हो और हर गुजरते साल के साथ हमारा रिश्ता मजबूत हुआ है। स्टेबू, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। न केवल एक भाई के रूप में बल्कि एक ऐसे दोस्त के रूप में जो हमेशा मेरे लिए खड़ा रहेगा। एक्ट्रेस ने लिखा है तुम दोनों को शादी के वचन देते हुए और एक दूसरे से बंधते देखना मेरे जीवन का सबसे इमोशनल और खूबसूरत पल है। क्या कीमती यादें हैं। तुम दोनों को खुशियों और प्यार भरी जिंदगी की ढेर सारी शुभकामनाएं। वो मेरी जान है और मुझे पता है अब वो तुम्हारी भी जान बन गई है। जिंदगी भर में वास्तव में उस छोड़ नहीं रही, तो sanon परिवार में आपका स्वागत है।
View this post on Instagram
बहन की सताई याद
एक्ट्रेस ने बहन के लिए लिखा मुझे पता है कि तुम 20 मिनट दूर रहोगी और बार-बार घर आते रहोगी। तुम्हारी हंसी के बिना सचमुच घर खाली लगता है। लेकिन अब तुम दो घरों में खुशियां फैलाओगी। तुम दोनों को ढेर सारा प्यार।
नूपुर सेनन का रिएक्शन
अपनी बहन की इस पोस्ट पर नूपुर सेनन ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा तुम मेरी पूरी दुनिया हो kristu, मेरी लाइफ लाइन। फूलों की चादर बहुत भारी थी और उन्होंने मुझसे कह दिया था कि तुम उसे संभाल नहीं पाओगी। लेकिन जब तुमने मेरी आंखों में देखा तुम्हें पता था कि अगर कोई एक ही इंसान है जिसने उसे रखना है तो वह तुम हो। मेरी बहन, मेरा भाई, मेरी चट्टान, मेरी छोटी मम्मी, मेरा सब कुछ। मैं उसी पल सबसे ज्यादा खुश थी जब मैंने तुम्हें चादर थामते देखा। नूपुर ने आगे अपने पति स्टेबिन के लिए लिखा मैं उसे तुमसे भी ज्यादा प्यार करती हूं। ये हमेशा याद रखना। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को सभी बहुत पसंद कर रहे हैं। बधाईयों का तांता भी इनपर लग गया है।





