Hindi News

प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे गायक कुमार सानू, ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ सुनाकर गुरु से मिली अनमोल सीख

Written by:Banshika Sharma
Published:
मशहूर गायक कुमार सानू वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। उन्होंने गुरु के सामने अपना प्रसिद्ध गीत 'जब कोई बात बिगड़ जाए' गाया और बदले में प्रेमानंद महाराज से जीवन और भक्ति पर एक महत्वपूर्ण उपदेश प्राप्त किया।
प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे गायक कुमार सानू, ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ सुनाकर गुरु से मिली अनमोल सीख

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कुमार सानू हाल ही में वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आध्यात्मिक गुरु के सामने अपना लोकप्रिय गीत ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ प्रस्तुत किया। इस मुलाकात का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें कुमार सानू भक्ति भाव में डूबे नजर आ रहे हैं।

वीडियो में कुमार सानू, प्रेमानंद महाराज से कहते हैं कि यह गीत उनके दिल के बेहद करीब है और इसे किसी के लिए भी गाया जा सकता है, चाहे वह भगवान हों, माता-पिता या कोई प्रियजन। उनकी इस प्रस्तुति और भावना को सुनकर प्रेमानंद महाराज ने उन्हें जीवन का सार समझाया।

गुरु ने दिया नामजप का महत्व

कुमार सानू की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ने उन्हें उपदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारी सबसे प्रार्थना रहती है कि हमारी जो सांसें हैं, वो बहुत कीमती हैं। जैसे आपने 50 वर्ष में जो ऐश्वर्य कमाया और आपकी अंतिम सांस हो और आप तब अपने 50 साल की पूरी संपत्ति दे दें कि पांच सांसें और बढ़ा दीजिए, नहीं बढ़ेंगी।’

“ऐसी कीमती सांसों में अगर हम भगवान का नाम स्मरण करना शुरू कर दें तो हमारा जीवन धन्य हो जाए।” — प्रेमानंद महाराज

उन्होंने आगे कहा कि उठते-बैठते और चलते-फिरते भगवान का नाम जपने में कोई मेहनत नहीं है। नामजप करने से जन्म और संसार के सभी बंधन नष्ट हो जाते हैं, इसलिए यह बहुत आवश्यक है।

जब आश्रम पहुंचे थे अन्य कलाकार

प्रेमानंद महाराज के आश्रम में नेताओं और अभिनेताओं सहित कई हस्तियां दर्शन के लिए आती रहती हैं। कुछ समय पहले, ‘छोटा भीम’ और ‘डोरेमोन’ जैसे कार्टून किरदारों को अपनी आवाज देने वाली वॉइसओवर आर्टिस्ट सोनल कौशल भी महाराज से मिलने पहुंची थीं। उन्होंने अपनी विशेष आवाज से प्रेमानंद महाराज को खूब हंसाया था।