बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन प्रियंका चोपड़ा करोड़ों लोगों के दिल पर राज करती हैं। एक जमाना था जब फैंस उनकी फिल्मों का इंतजार करते थे। हालांकि, अब उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली है। अब वह हॉलीवुड फिल्मों में काम करती हुई नजर आती है। फिल्मी दुनिया के अलावा वह मॉडलिंग में भी नाम और शोहरत हासिल कर चुकी है। 2000 में मिस वर्ल्ड बन चुकी प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही मीडिया में छाई रहती हैं। मिस वर्ल्ड रह चुकी प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मी करियर की शुरुआत के दौरान अपने नाक की सर्जरी करवाई थी, जो बिगड़ गई थी। हालात ऐसे हो चुके थे कि उनके हाथ से कई फिल्में चली गई। इसके अलावा, शुरूआत में उन्हें कई सारी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।
भले ही आज प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल आइकॉन हैं, लेकिन शुरुआती करियर के दौरान उन्हें साथ काम करने वाले लोगों ने रंग के कारण जज किया था। इसी बीच एक्ट्रेस अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
किया ये खुलासा
इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में अपनी सास से जुड़ी एक कहानी सुनाई है, जिसका खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि बड़ी चालाकी के साथ उन्होंने अपने सास से काम करवा लिया था। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही ओपनली बात करती हैं। खाली एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि उनके लिए काम ऐसे हैं, जिन्हें वह हमेशा किसी और से करवाने की कोशिश करती हैं। तभी उन्होंने बताया कि एक बार उनकी सास, डेनिस मिलर जोनस ने उनके लिए कपड़े धोए थे।
सास से धुलवाए कपड़े
दरअसल, प्रियंका ने बताया कि मेरी सास ने मुझे अपने कपड़ों को धोना सिखाने की कोशिश की थी, लेकिन वह बस मेरा एक तरीका था कि मैं कैसे उनसे ही कपड़े धुलवा लूं। बता दें कि ‘देसी गर्ल’ एक्ट्रेस ने साल 2018 में निक जोनास से शादी की थी। सोशल मीडिया पर वह सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री में शामिल हैं। वह अक्सर ही अपनी बेटी मालती की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
फिलहाल, प्रियंका चोपड़ा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जिसमें ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ शामिल है, जो कि अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है। जिसे लेकर वह लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं।





