मुंबई में सोमवार रात बॉलीवुड की एक खास शाम देखने को मिली। 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही फिल्म इक्कीस का प्रीमियर रखा गया, जिसमें फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ-साथ कई जाने-माने सितारे शामिल हुए। यह प्रीमियर सिर्फ एक फिल्मी इवेंट नहीं रहा, बल्कि यादों और भावनाओं से जुड़ा मौका भी बन गया। इसी इवेंट से जुड़ा एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दिग्गज अभिनेत्री रेखा, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पोस्टर के पास रुकती और स्नेह जताती नजर आ रही हैं। यह पल कैमरों में कैद हुआ और देखते ही देखते इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया।
प्रीमियर में रेखा की ग्रेसफुल एंट्री
प्रीमियर नाइट पर रेखा की मौजूदगी ने हमेशा की तरह सबका ध्यान खींचा। हरे रंग की साड़ी में सजी रेखा बेहद सादगी और गरिमा के साथ इवेंट में पहुंचीं। इवेंट के दौरान वह कुछ पोस्टर्स के सामने रुकती दिखीं और हाथ जोड़कर नमन करती नजर आईं। मौजूद पैपराजी और दर्शकों के लिए यह पल काफी भावुक रहा। वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रेखा ने इवेंट में मौजूद कलाकारों और पोस्टर्स के सामने रुककर सम्मान जताया। यह पूरा दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
<
View this post on Instagram
h2>अगस्त्य नंदा के पोस्टर के पास रुकीं रेखा, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स के मुताबिक, रेखा अगस्त्य नंदा के पोस्टर के पास रुकती हैं और स्नेह के साथ आशीर्वाद देती नजर आती हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने पोस्टर को प्यार से छुआ, जबकि कई लोग इसे एक सीनियर कलाकार का जूनियर कलाकार के लिए आशीर्वाद बता रहे हैं। यह वीडियो और तस्वीरें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैपराजी अकाउंट्स से सामने आई हैं। इसके बाद से इक्कीस मूवी प्रीमियर और रेखा अगस्त्य नंदा जैसे कीवर्ड्स ट्रेंड करने लगे।
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग
रेखा और अगस्त्य नंदा से जुड़ा यह पल सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ यूजर्स इसे सिनेमा की पीढ़ियों के बीच जुड़ाव का खूबसूरत उदाहरण बता रहे हैं, तो कुछ इसे एक भावनात्मक और सम्मान से भरा पल कह रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि रेखा का यह अंदाज नए कलाकारों के लिए प्रेरणादायक है। वहीं कुछ यूजर्स इसे सिर्फ एक सामान्य और सादगी भरा पल बताते हुए ज्यादा मतलब निकालने से बचने की बात कर रहे हैं।
फिल्म ‘इक्कीस’ से जुड़ी अहम जानकारी
फिल्म इक्कीस को निर्देशक श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया है, जबकि इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। मेकर्स के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट 1 जनवरी 2026 तय की गई है। फिल्म में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया लीड रोल में नजर आएंगे। सिमर भाटिया इस फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रख रही हैं, जबकि अगस्त्य नंदा के लिए यह उनकी पहली थिएटर रिलीज फिल्म मानी जा रही है। इससे पहले वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म द आर्चीज में दिखाई दे चुके हैं।
अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया से जुड़ी उम्मीदें
अगस्त्य नंदा को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही काफी चर्चा है। इक्कीस को उनके करियर के लिए अहम फिल्म माना जा रहा है। वहीं सिमर भाटिया के डेब्यू को लेकर भी दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। मेकर्स को उम्मीद है कि यह नई जोड़ी दर्शकों को पसंद आएगी।
प्रीमियर नाइट में सितारों की मौजूदगी
इक्कीस के प्रीमियर में सलमान खान, बॉबी देओल और सनी देओल जैसे कई जाने-माने सितारे भी नजर आए। सभी ने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं और प्रीमियर के खास पलों को कैमरों में कैद होते देखा गया। इवेंट का माहौल कहीं उत्साह से भरा था, तो कहीं भावनाओं से।





