MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

फिल्म Saiyaara के टाइटल के साथ पुलिस ने लिखा, दिल दें OTP नहीं, पढ़ें पूरी खबर

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
फिल्म सैयारा में दो नए फ्रेश चेहरों में युवा वर्ग अपने चेहरे कनेक्ट कर रहे हैं, वे अहान पांडे और अनीत पड्डा में अपना अपना सैयारा देख रहे हैं यही वजह है लोगों के इमोशन कंट्रोल नहीं रहे हैं । 
फिल्म Saiyaara के टाइटल के साथ पुलिस ने लिखा, दिल दें OTP नहीं, पढ़ें पूरी खबर

बॉक्सऑफिस कलेक्शन में धूम मचा रही फिल्म सैयारा (Saiyaara) युवाओं के दिलों में भी जगह बना चुकी है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं वीडियो इस बात की गवाही दे रहे हैं देश का युवा इस इंटेंस लव स्टोरी से खुद को कितना कनेक्ट कर रहे है, कोई थियेटर में रो रहा है कोई चिल्ला रहा है कोई बेहोश हो रहा है इस सबके बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक हिट फिल्म के बहाने जागरूकता अभियान शुरू किया है।

इस समय यूथ की लाइफ में फिल्म सैयारा की चर्चा के अलावा और कुछ नहीं है, फिल्म देखकर आने के बाद एक अलग किस्म की फीलिंग के साथ पार्टनर्स लाइफ के बारे में बातें कर रहे हैं.. यशराज फिल्म्स के बैनर तले मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दोनों नवोदित कलाकार अहान पांडे (कृष कपूर) और अनीत पड्डा (वाणी बत्रा) की एक्टिंग ने दर्शकों के साथ साथ फिल्म क्रिटिक को भी प्रभावित किया है, फिल्म सुपरहिट है इसने रिलीज डेट 18 जुलाई से अबतक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी रिकॉर्ड बनाया है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म सैयारा अब तक 150 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

Saiyaara के टाइटल के साथ पुलिस का जागरूकता अभियान 

ये तो हुई फिल्म की बात अब बात करते हैं उत्तर प्रदेश पुलिस की, क्योंकि यूपी पुलिस ने इस फिल्म के बहाने अपना जागरूकता अभियान शुरू किया है, UP Police ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्म Saiyaara के टाइटल के साथ कुछ ऐसी बातें लिखी है जो जन सामान्य को जानना बहुत जरूरी है।

दिल दें, OTP नहीं

UP Police ने अपने X एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उसने लिखा- सैयारा से स्कैम ना हो जाये यारा, सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं,  लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब I love you के बाद OTP भेजो प्लीज़ आएगा और अकाउंट का बैलेंस 0 दिखाएगा। इसलिए दिल दें, OTP नहीं।

UP Police ने शेयर किया वीडियो  

ओटीपी फ्रॉड से सावधान करने के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक पोस्ट यातायात जागरूकता को लेकर भी की है, पुलिस ने अहान पांडे और अनीत पड्डा का एक छोटा से वीडियो शेयर किया है जिसमें अहान बिना हेलमेट पहने बाइक पर बैठा है और अनीत का हाथ पकड़कर कहता है..अभी भी कुछ पल बाकी है मेरे पास…

अकेले हों या सैयारा के साथ हेलमेट जरुर लगायें

इस वीडियो के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस ने लिखा- हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए, वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है। मोहब्बत में सेफ्टी जरूरी है, उसने लिखा अकेले हों या सैयारा के साथ हेलमेट जरुर लगायें ..पुलिस की इस मुहिम पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, बहरहाल फिल्म की चर्चा के बीच यूपी पुलिस का ये कदम भी चर्चा का विषय बना हुआ है।