MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

3 दशकों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं Salman Khan, करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, एक्टिंग के साथ पेंटिंग के भी हैं शौकीन

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं। पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काबिज हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ बिजनेस में भी निवेश किया हुआ है और करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं।
3 दशकों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं Salman Khan, करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, एक्टिंग के साथ पेंटिंग के भी हैं शौकीन

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इंडस्ट्री का एक ऐसा चेहरा हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। तीन दशक से ज्यादा समय से वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्हें चॉकलेटी बॉय से लेकर रोमांटिक हीरो, एक्शन अवतार के साथ अपनी सिंगिंग और होस्टिंग का टैलेंट दिखाते हुए भी देखा गया।

लोगों के भाईजान आज 59 साल के हो चुके हैं। अपनी फिल्मों के लिए उन्हें हमेशा दर्शकों से तारीफ मिली लेकिन निजी जिंदगी को लेकर वह हमेशा विवादों से घिरे रहे। काला हिरण मामले में फंसना हो या फिर ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिलेशनशिप और ब्रेकअप की कहानी। इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक्ट्रेस के साथ उनके रिश्ते की बातें और अब तक शादी न करना यह सब कुछ हमेशा फैंस के लिए चर्चा का विषय रहा है। चलिए आज उनके जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ पहलुओं को जान लेते हैं।

कैसा रहा फिल्मी करियर

सलमान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो यह काफी शानदार रहा है। इतने सालों तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने फैंस बनाए हैं। 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में एक छोटा सा किरदार निभा कर सलमान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके 1 साल बाद 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का रोमांटिक हीरो बना दिया। इस फिल्म में निभाया गया प्रेम का किरदार आज भी लोगों को पसंद है। इसके बाद उन्होंने बागी, पत्थर के फूल, साजन जैसी फिल्मों में काम किया।

1994 में आई फैमिली ड्रामा फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में एक बार फिर प्रेम बनकर सलमान हर जगह मशहूर हो गए। 1995 में आई ‘करण अर्जुन’ ने उन्हें सबसे चर्चित चेहरा बना दिया। एक ऐसा समय भी आया जब कुछ विवादित मामलों में फंसने के बाद उन्होंने डाउनफॉल का सामना किया। हालांकि, इसके बावजूद भी उन्होंने हम साथ साथ हैं, तेरे नाम, प्रेम रतन धन पायो, टाइगर, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, किक, दबंग, अंदाज अपना अपना, वांटेड जैसी अनगिनत फिल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया।

सलमान खान की नेटवर्थ (Salman Khan)

सलमान खान लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है लेकिन इसके अलावा उनके कई बिजनेस भी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 2900 करोड रुपए है। उन्होंने फिटनेस ब्रांड से लेकर क्लॉथिंग ब्रांड तक निवेश किया हुआ है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया, प्रोडक्शन हाउस और फिल्मों जैसी चीजों से कमाई करते हैं।

भाईजान एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं और इसके अलावा उन्हें टीवी का चर्चित शो ‘बिग बॉस’ होस्ट करते हुए भी देखा जाता है। इस शो के लिए भी उन्हें तगड़ी रकम दी जाती है। 2011 में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म शुरू किया था। इस प्रोडक्शन हाउस के तले बजरंगी भाईजान, चिल्लर पार्टी जैसी कहीं फिल्में बनाई गई है। एडवर्टाइजमेंट के जरिए भी उन्हें मोटा पैसा मिलता है।

इन ब्रांड्स में किया निवेश

सलमान खान को अपने ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ के लिए पहचाना जाता है। यह बहुत पॉपुलर ब्रांड है जो चैरिटेबल फाउंडेशन में अपना योगदान देता है। यह इंडिया से लेकर मिडल ईस्ट और यूरोप तक फैला हुआ है। इसके अलावा सलमान की एसके 27 जिम नाम की एक फिटनेस सेंटर चेन भी है। इसके अलावा कई ब्रांड हैं, जिसमें सलमान ने इन्वेस्ट किया है।

करोड़ों की है प्रॉपर्टी

सलमान करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वो बांद्रा में गैलक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, जो काफी लग्जरी है। इसके अलावा पनवेल में उनका एक फॉर्म हाउस है। गोरई, नका वर्ली, कार्टर रोड, मलाड जैसी जगह में भी उनकी प्रॉपर्टी है। दुबई में वह एक शानदार विला के मालिक हैं जो बुर्ज खलीफा के पास मौजूद है। उनके पास अपना एक याच भी है।

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन

एक्टर के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। उनके पास रेंज रोवर, बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल, टोयोटा लैंड क्रूजर, ऑडी आरएस 7, मर्सिडीज़ बेंज, BMW जैसी कई लग्जरी गाडियां हैं।

पेंटिंग के शौकीन

अपनी एक्टिंग और करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी और लग्जरी जिंदगी के बीच सलमान खान को पेंटिंग करने का भी शौक है। सोशल मीडिया पर अक्सर उनका यह टैलेंट देखने को मिलता है। उनकी कुछ पेंटिंग्स तो करोड़ों रुपए में बेची गई है। वह जो भी पेंटिंग बनाते हैं वह खूबसूरत होने के साथ कोई ना कोई अर्थ भी समझाती है। उन्होंने यूनिटी 1 नाम की एक पेंटिंग बनाई थी। पेंटिंग में दो धर्म के लोगों को एक साथ दिखाया गया था जो अपने-अपने धर्म के हिसाब से प्रणाम और सलाम कर रहे हैं। के माथे पर टीका और दूसरे के माथे पर टोपी है। इस पेंटिंग को उन्होंने एकता दिखाने के लिए बनाया था।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान की ईस्टर के मौके पर बनाई गई मदर मैरी की पेंटिंग भी बहुत शानदार है। सलमान ने ऐसी भी पेंटिंग बनाई है जिसके जरिए उन्होंने महिलाओं की इज्जत करने की बात लोगों के सामने रखी। जीसस क्राइस्ट से लेकर मदर टेरेसा तक एक्टर ने कई खूबसूरत पेंटिंग बनाई है। उनकी पेंटिंग्स सुंदर होने के साथ कोई ना कोई मैसेज भी देती है।