Wed, Dec 31, 2025

Netflix पर जल्द रिलीज़ होगा Scoop ड्रामा , एक क्राइम पत्रकार के जीवन पर होगा आधारित

Published:
Netflix पर जल्द रिलीज़ होगा Scoop ड्रामा  , एक क्राइम पत्रकार के जीवन पर होगा आधारित

मुंबई , डेस्क रिपोर्ट । मंगलवार को हंसल मेहता ने घोषणा कि , जिगना वोरा के बायोग्राफिक किताब “Behind the bars ” पर आधारित webseries Scoop जल्द ही Netflix पर लॉन्च किया जाएगा । हंसल मेहता और मृण्मयी लागू वायकूल द्वारा निर्मित और मैच बॉक्स शॉट्स  प्रोडक्शन के अंदर बना होगा। फिल्म निर्माता हंसल मेहता नेटफ्लिक्स के साथ ‘स्कूप “नामक कैरेक्टर ड्रामा सीरीज पर काम कर रहे हैं , इस वेब सीरीज में क्राइम जर्नलिस्ट जागृति पाठक कि किरदार को दर्शाया जाएगा। बता दे कि हंसल मेहता पहले भी “स्कैम 1992” जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं । और अब  वोरा द्वारा लिखित किताब से प्रेरित हो कर कर , अपनी अगली फिल्म  पर काम कर रहे हैं ।

यह भी पढ़े … “बड़े मियां छोटे मियां” फिल्म में पहली बार टाइगर और अक्षय दिखेंगे एक साथ

सूत्रों के मुताबिक हंसल मेहता का नेटफ्लिक्स के कोलैबोरेशन में पहला फिल्म होगा। फिल्म की कहानी काफी मजेदार होने वाली है,  जो ज्यादातर दर्शकों को अपनी और आकर्षित करेगी। फिल्म निर्माता मेहता का कहना है कि , वह अपने सह-निर्माता मृण्मयी लागू और निर्माता मैटबॉक शॉट्स के साथ एक कहानी में गहराई से को दिखाना चाहते हैं । मैचबॉक्स शॉट्स के निर्माता संजय राउतरे ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार किताब पढ़ी, तो उन्हें पता था कि “धैर्य और साहस की प्रेरक कहानी” को व्यापक माध्यम पर बताने की जरूरत है। ”

किताब कि कहानी के मुताबिक Scoop एक कैरेक्टर ड्रामा है , जो अपराध पत्रकार जागृति पाठक के सफर को दर्शाता है । उनकी दुनिया तब उथल-पुथल हो जाती है जब उनके साथी पत्रकार जयदेव सैन की हत्या का दोषी उन्हें ठहराया जाता है और उन लोगों के साथ उन्हें जेल में बंद कर दिया जाता है , जिनके साथ कभी उन्होने रिपोर्टिंग की थी ।