MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

रिलीज के साथ नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही नेटफ्लिक्स की ये सीरीज, मिलेगा इमोशन और कॉमेडी का जबरदस्त डोज

Written by:Diksha Bhanupriy
नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक फ़िल्में और वेब सीरीज लेकर आता है। अब हाल ही में एक और कहानी आई है जो आते ही ट्रेंड कर रही है।
रिलीज के साथ नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही नेटफ्लिक्स की ये सीरीज, मिलेगा इमोशन और कॉमेडी का जबरदस्त डोज

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की दुनिया अब लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बन चुकी है। अब केवल सिनेमा घरों में ही नहीं बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए एक से बढ़कर एक फिल्म और वेब सीरीज पेश की जाती है। घर बैठे दर्शक एक से बढ़कर एक कहानियों का आनंद उठाते हैं।

सिनेमाघर हो या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जब कोई भी फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होती है तो उस पर दर्शकों का अलग-अलग रिस्पॉन्स आता है। लगभग हर जॉनर की फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है। इनमें से कुछ ट्रेडिंग करने लगती है। हम आपके लिए आज एक ऐसी ही सीरीज की जानकारी दिखाएं जो रिलीज के साथी नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है।

नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही सिंगल पापा

नेटफ्लिक्स पर 12 दिसंबर को 6 एपिसोड की एक सीरीज रिलीज हुई है। अपनी रिलीज के साथ ही ये ट्रेंड कर रही है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वह कुणाल खेमू की सिंगल पापा है। चलिए जान लेते हैं कि आखिरकार इसकी कहानी क्या है।

क्या है सिंगल पापा की कहानी

एक ऐसी लड़की की कहानी जो अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहा है। तलाक के सबसे बड़े कारणों में से एक उस लड़के के पिता बनने की इच्छा है। वह पिता बनना चाहता है लेकिन उसकी पत्नी ऐसा नहीं चाहती। वह जादू जहां में लग जाता है लेकिन यह आसान नहीं होता क्योंकि वह खुद भी गैर जिम्मेदार इंसान है। अब वह सिंगल फादर बन पाता है या नहीं यही फिल्म की कहानी है।

फिल्म में दिखेगी जद्दोजहद

कुणाल खेमू इस वेब सीरीज में अकेले पिता बनने की कोशिश करते नजर आएंगे। इसमें बच्चों का डायपर रूटीन, रिश्तेदारों की सलाह और यह साबित करना कि वह सच में जिम्मेदारी के लिए तैयार है जैसी चीज शामिल है। मेकर्स ने फिल्म में मॉडर्न पैरेंटहुड को सिंपल और दिल छू लेने वाले तरीके से पेश किया है। फिल्म में कुणाल ने अपनी एक्टिंग से हर सीन में जान डाल दी है। उनके साथ मनोज पाहवा, प्राजक्ता कोली, नेहा धूपिया और आयशा रजा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म को शशांक खेतान, हितेश केवलिया, नीरज उघवानी ने डायरेक्ट किया है।