ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसी ही एक तमिल क्राइम-सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘इलेवन’ अब 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। 2 घंटे 15 मिनट की यह फिल्म अपनी कसी हुई कहानी और जबरदस्त क्लाइमेक्स के लिए काफी पसंद की गई थी।
यह फिल्म उन दर्शकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिन्हें मर्डर मिस्ट्री और साइकोलॉजिकल थ्रिलर देखना पसंद है। फिल्म को IMDb पर भी अच्छी रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक बेहद तेज-तर्रार और काबिल पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने कई अनसुलझे और जटिल मामलों को सुलझाया है। उसे एक सीरियल किलर को पकड़ने का नया केस सौंपा जाता है। शुरुआत में यह मामला साधारण लगता है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, उसके सामने हत्याओं की एक चौंकाने वाली श्रृंखला और ‘ट्विन बर्ड’ नामक एक रहस्यमयी स्कूल से जुड़ा राज खुलता है।
कहानी आगे बढ़ने के साथ सीरियल किलर के मनोवैज्ञानिक पहलू, उसके ट्रॉमा और छिपे हुए पैटर्न को उजागर करती है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस के साथ गहरा सस्पेंस भी है।
कहां देख सकते हैं यह फिल्म?
फिल्म में मुख्य पुलिस अधिकारी की भूमिका अभिनेता नवीन चंद्रा ने निभाई है। यह तमिल थ्रिलर अब Jio Hotstar पर स्ट्रीम हो चुकी है। सबसे खास बात यह है कि इसे सिर्फ दक्षिण भारतीय दर्शक ही नहीं, बल्कि हिंदी भाषी दर्शक भी देख सकते हैं, क्योंकि ‘इलेवन’ ओटीटी पर हिंदी में भी उपलब्ध है।
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। IMDb ने इस क्राइम थ्रिलर को 10 में से 7.4 की रेटिंग दी है, जो इसे इस वीकेंड देखने के लिए एक मजबूत विकल्प बनाती है।





