MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

बजरंगी भाईजान में सलमान खान की कास्टिंग पर बोले कबीर खान, एक्टर की इस खूबी ने डायरेक्टर को किया था इंप्रेस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। जिसमें सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अहम भूमिका निभाई थी।
बजरंगी भाईजान में सलमान खान की कास्टिंग पर बोले कबीर खान, एक्टर की इस खूबी ने डायरेक्टर को किया था इंप्रेस

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान आए-दिन मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी। जिसके बाद सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षा के तौर पर अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। हालांकि बाद में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें इतनी अधिक कमाई नहीं की। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई देखने को मिली।

अपने करियर में कई सफल फिल्में देने वाले भाईजान ने कई सारे अवार्ड अचीव किए हैं। आज हम आपको उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे।

बजरंगी भाईजान को 10 साल हुए पूरे

ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। जिसमें सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अहम भूमिका निभाई थी। जिसे दर्शकों के दिलों पर जबरदस्त कब्जा कर लिया था। इसमें एक्टर की परफॉर्मेंस को उनकी अब तक की फिल्मों में सबसे अच्छी बताया गया। जिसे रिलीज हुए आज पूरे 10 साल हो चुके हैं। इस मौके पर निर्देशक कबीर खान ने बताया कि उन्होंने एक था टाइगर के तुरंत बाद बजरंगी भाईजान फिल्म बनाई थी। जिसमें उन्होंने सलमान खान को कास्ट किया था। हालांकि फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था, लेकिन सलमान खान उनकी फर्स्ट चॉइस रहे। अंत में उन्होंने सलमान खान को ही फिल्म के लिए चुना और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

करीब ने बताई वजह

कबीर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे पता था कि असल जिस चीज पर आधारित है, उसे सलमान बहुत ही ज्यादा गहराई से जुड़ेंगे। उन्हें बच्चे भी बहुत पसंद हैं। जब मैं उन्हें फिल्म की स्टोरी सुनाई, तब वह तंग रह गए। इसलिए यह उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म बनी। बजरंगी इसलिए बनी क्योंकि मुझे इससे पहले भी उनकी एक फिल्म एक था टाइगर निर्देशित करने का मौका मिला था। जिसके जरिए हम एक दूसरे को जान पाए थे।

बातों से लगाया था अंदाजा

आगे उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी अगली फिल्म पर भी बातचीत शुरू हो गई है। क्योंकि ब्लॉकबस्टर फिल्म एक था टाइगर इंडस्ट्री की हिट एक्शन फिल्म थी। ऐसे में लोगों को यह उम्मीद थी कि ऐसी फिल्म आएगी। लेकिन मुझे पता था कि मैं सलमान खान के साथ जो कर चुका हूं, उसे दोहराना नहीं चाहता। उनके साथ जो मेरी बातचीत होती थी, वह फिल्मों के बारे में नहीं होती थी। ऐसे में मुझे यह पता चला कि वह बहुत ही गहराई से सोचते हैं और इसी वजह से मैंने उन्हें इस फिल्म के लिए चुना।

सीक्वल पर विचार

मीडिया सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, बजरंगी भाईजान का सीक्वल भी बन रहा है। हालांकि, कबीर खान का इस मुद्दे पर कुछ और ही कहना है। उनसे जब फिल्म के सीक्वल रिलीज करने का सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि जब तक उन्हें अच्छी स्टोरी नहीं मिल जाती, तब तक फ्रेंचाइजी आगे नहीं बढ़ेगी।