Tue, Dec 30, 2025

MPPEB-MPTET : कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती, परीक्षा में कड़ी होगी सुरक्षा, नियम में बदलाव

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MPPEB-MPTET : कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती, परीक्षा में कड़ी होगी सुरक्षा, नियम में बदलाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड अ(MPSSB) र्थात मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा MPTET सहित अन्य परीक्षा की तैयारी की जाएगी। इसके लिए व्यवस्था को और सख्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए MPPEB द्वारा नई व्यवस्था अपनाई जा रही है। बता दे मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अव्यवस्थाओं की वजह से पेपर में गड़बड़ी की आशंका पूरी तरह से नगण्य हो जाएगी।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा एमपी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में भी व्यवस्था समान रहेगी। इस वर्ष MPTET परीक्षा में 9 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। जिसके लिए 3 लेवल पर इनका बायोमेट्रिक परीक्षण किया जाएगा। जिसमें थंब इंप्रेशन और आधार कार्ड के मिलान किए जाएंगे।

इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगेगा ताकि किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कार्य न करें। इसके अलावा कैसे उम्मीदवार जिनके फिंगरप्रिंट में किसी भी तरह की दिक्कत है। उन्हें आइरिस वेरीफिकेशन की सुविधा दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों को थंब इंप्रेशन की जगह पर आंखों से वेरीफाई किया जाएगा। साथ ही पानी और पेन की बोतल भी पारदर्शी रहेगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग के लिए 1 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। MPTET परीक्षा ढाई घंटे की आयोजित की जाएगी।

Read More : MP News : वेतन वृद्धि के इंतजार में लाखों कर्मचारी, इन विभागों ने दी प्रस्तावों को मंजूरी

इसके अलावा छात्रों को एडमिट कार्ड केंद्र पर ले जाना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड कर्मचारियों को दिखाने के बाद से ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा जबकि रफ सीट को भी ड्रॉप बॉक्स में डालने की सुविधा दी जाएगी। वहीं यदि कोई परीक्षार्थी ऐसा नहीं करता है तो उसे अयोग्य माना जाएगा। रफ सीट पर परीक्षार्थियों के सिग्नेचर भी आवश्यक होंगे। जिसके बाद यह एक तरह से उनके अटेंडेंस का कार्य करेगा।

बता दें कि पिछले वर्ष MPPEB द्वारा तीन परीक्षाओं को रद्द किया गया था। दरअसल वरिष्ठ कृषि विस्तार और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित नर्सिंग भर्ती परीक्षा में कई तरह की भारी गड़बड़ी देखने के बाद परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद अब MPPEB द्वारा नहीं तैयारी की गई है कर्मचारी चयन बोर्ड ने हर शिफ्ट में अलग अलग से प्रश्न पूछे जाने की बात कही है। साथ ही मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की माने तो परीक्षाओं के प्रश्नों में रिपीटेशन नहीं होगा। परीक्षा शुरू होने से पहले बैंक में डेढ़ सौ प्रश्न परीक्षार्थियों को मिलेंगे। हालांकि हर स्विफ्ट में प्रश्न पत्र में अलग-अलग प्रश्न उपलब्ध होंगे। जिसके साथ पूरी परीक्षा में कुल 6 हजार से अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे।