Wed, Dec 31, 2025

MPPSC : आयोग ने घोषित किए फाइनल रिजल्ट, यहां देखें लिस्ट, इन उम्मीदवारों को झटका

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MPPSC : आयोग ने घोषित किए फाइनल रिजल्ट, यहां देखें लिस्ट, इन उम्मीदवारों को झटका

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC मेडिकल ऑफिसर (MPPSC Medical officer) उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट की सूची जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अपने प्राप्तांक और अनंतिम चयन सूची MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट (Official website) से डाउनलोड कर सकेंगे।

बता देगी MPPSC द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी। जिसके लिए प्राप्तांक की चयन लिस्ट जारी की गई है। इस सूची में हाईकोर्ट के आदेशों का पालन किया गया है। जबकि 29 पदों को रिजर्व रखा गया है।

MPPSC ने चयन सूची जारी करते हुए कहा कि 576 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी थी। जिसके लिए प्राविधिक चयन सूची में 547 पदों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। वहीं 29 पदों को रिजर्व करके रखा गया है। इन पदों पर हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद ही सूची जारी की जाएगी। इस मामले में MPPSC का कहना है कि इस पदों पर अनुसूचित जाति वर्ग के 150 पद, निर्धन उम्मीदवारों के छह दिव्यांगजन के बीच सहित 176 पद पर उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण इन पदों के रिक्त रखा गया है।

Read More : शासन की बड़ी तैयारी, MP अधिकारी-कर्मचारियों को इस तरह मिलेगा लाभ, गठित होगी समिति

Obtained Marks List

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Obtained_Marks_List_MO_2021_II_dated_28_02_2022.pdf

Provisional Selection List 

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Selection_List_MO_2021_II_Dated_28_02,2022.pdf

इसके अलावा MPPPSC द्वारा कैंडिडेट रिजेक्शन इंफॉर्मेशन (Candidate Rejection Information) की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें कई उम्मीदवारों का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन नहीं होने की वजह से उनके नाम को रिजेक्ट किया गया है।

इस मामले में MPPSC लिस्ट जारी करते हुए बताया गया है कि मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों पर इंटरव्यू के बाद फाइनल लिस्ट जारी की गई है। जिसमें उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को निरस्त किया गया है। इनमें से 5 उम्मीदवार ऐसे हैं। जिनके ऑनलाइन आवेदन दिनांक तक रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन ना होने के कारण उनके फॉर्म को निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।

Candidate Rejection Information List

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/MO_2021_II_Candidature_Rejection_Info_Dated_28_02_2022.pdf