MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MPPSC : उम्मीदवारों का इंतजार जल्द होगा खत्म, रिजल्ट को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी, 63 पदों पर होगी भर्ती

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MPPSC : उम्मीदवारों का इंतजार जल्द होगा खत्म, रिजल्ट को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी, 63 पदों पर होगी भर्ती

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा सहायक प्रबंधक के पदों (Assistant Manager Recruitment)  पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 63 रिक्तियों को भरा जाना था। भर्ती के लिए आवेदन 16 जुलाई 2021 से mppsc.nic.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुरू हुए थे। वहीँ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 है। जिसके लिए परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की गई थी। जिसके बाद आंसर की (Answer Key) जारी की गई थी।

अब रिजल्ट को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें बताया गया है लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा सहायक प्रबंधक परीक्षा की विषय मार्च को परीक्षा दी गई थी। जिसके लिए दावे और आपत्तियों को सुलझाने के बाद 20 मार्च को फाइनल आंसर की MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई थी।

Read More :  PM Kisan : इस दिन जारी हो सकती है 11वीं किस्त, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ, जाने महत्वपूर्ण नियम

जारी विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य परीक्षा सेवा नियम 2015 के मामले में 20 दिसंबर 2021 को हुए संशोधन पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उसी नियम के मुताबिक विज्ञापन की क्रमांक 9 के चयन प्रक्रिया के बिंदु 3 के परीक्षा परिणाम और आरक्षण प्रक्रिया 3 नियम क-ख-ग को विलोपित कर इस परीक्षा का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

वहीं इस परीक्षा के रिजल्ट राज्य सेवा परीक्षा नियम 2015 के संशोधन 20 दिसंबर 2021 के अनुसार घोषित किए जाएंगे। माना जा रहा है कि उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 2021 के लिए रिजल्ट की 1 सप्ताह के अंदर जारी की जा सकती है।

Link 

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Vigyapti_13235_13_2022.pdf