Tue, Dec 23, 2025

Vastu Tips : डाइनिंग रूम में रखेगें वास्तु का खास ख्याल, तो घर में छा जाएगी सुख-समृध्दि

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Vastu Tips : डाइनिंग रूम में रखेगें वास्तु का खास ख्याल, तो घर में छा जाएगी सुख-समृध्दि

लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) वेदों के समय से चली आ रही प्रचीन परंपरा है। भारत में वास्तुशास्त्र का बहुत अधिक महत्व माना जाता है। घर में अगर वास्तुशास्त्र के अनुसार चीजें रखी जाएं तो परिवार में सुख समृद्धि और लक्ष्मी का वास होता है। घर के महत्वपूर्णों कमरे जैसे बेडरूम, बच्चों का कमरा या मेहमानों के कमरे का वास्तु हो।

इसी तरह घर के डाइनिंग रूम का वास्तु करना भी जरूरी माना जाता है। जहां पूरा परिवार एक साथ बैठता है और खाना खाता है। किचन के बाद घर की सेहत और खुशहाली का यही सबसे बड़ा केंद्र माना जा सकता है। इसलिए इस जगह का वास्तु ऐसा होना चाहिए जिससे घर में सुख, शांति समृद्धि और खुशहाली आए।

डाइनिंग रुम में रखे इन बातों को खास ख्याल

डाइनिंग टेबल के कोने

डाइनिंग टेबल के सिरों पर बनने वाला कोण उस तरफ कभी नहीं होना चाहिए। जहां आपका बेडरूम हो। डाइनिंग टेबल इस तरह से रखी जानी चाहिए कि वो आराम करने वाली जगह से नुकीली न दिखाई दे।

Read More : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, खाते में आएंगे 30 हजार रुपए, आदेश जारी

डाइनिंग टेबल का आकार

खाना खाने वाली टेबल का शेप भी बहुत मायने रखता है। ये टेबल हमेशा गोल या अंडाकार होना चाहिए। माना जाता है कि जिन घरों में टेबल गोल होती है। वहां लोगों के बीच दूरियां भी कम होती है।

डाइनिंग टेबल की सजावट

डाइनिंग टेबल की साज सज्जा भी जरूरी है।.डाइनिंग टेबल के ऊपर हमेशा ताजे फूलों का गुलदस्ता रखना चाहिए। साथ ही किसी गोल बर्तन में फलों को रखना चाहिए। यह ताजगी और सुख समृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं।

टूटे बर्तन न रखें

डाइनिंग टेबल पर खाना परोसने के लिए कभी भी टूटे बर्तनों का इस्तेमाल न करें। टूटे बर्तनों से निगेटिव एनर्जी फैलती है। जिसका असर घर वालों की सेहत और बर्ताव पर पड़ता है।

टीवी न लगाएं

डाइनिंग रूम में कभी टीवी नहीं लगाना चाहिए। टीवी लगाने का असर घर वालों के रिश्तों पर पड़ता है। घर के लोग आपस में बातचीत कर सुख दुख बांटने की जगह टीवी देखने में मशगूल रहते हैं। जिससे कम्यूनिकेशन गैप भी बढ़ता है।

पेटिंग से करें सजावट

कमरे में रोशनी और ताजगी बनाएं रखने के लिए रूम के चारों तरफ पेंटिंग लगानी चाहिए। पेटिंग ऐसी होना चाहिए जिनसे पॉजिटिव मैसेज मिले। इसके अलावा कुछ अच्छे पौधे भी लगा सकते हैं। लेकिन उनका पूरा ध्यान रखना भी जरूरी होगा।