प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का तीन दिवसीय गुजरात दौरा 10 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रहा है। यात्रा की शुरुआत सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से होगी। पीएम मोदी शनिवार ओंकार मंत्र के जाप में हिस्सा लेंगे, ड्रोन शो भी देखेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों और परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। अहमदाबाद में जर्मन चांसलर मर्ज के साथ से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में भी शामिल होंगे।
पीएमओ ने गुजरात दौरे से संबंधित कार्यक्रम जारी किया है। जिसके मुताबिक 10 जनवरी की शाम प्रधानमंत्री सोमनाथ पहुंचेंगे। गरीब 8:00 बजे ओंकार मंत्र जाप में भाग लेंगे। 11 जनवरी को सुबह 9:45 प्रधानमंत्री शौर्य यात्रा में शामिल होंगे। यह एक जुलूस है, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपनी जान देने वाले योद्धाओं को समर्पित है। सुबह 10:15 बजे वह सोमनाथ मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद 11 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम “सोमनाथ स्वाभिमान पर्व” में शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व कार्यक्रम को लेकर 9 जनवरी को सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने कहा, “सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमारी आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक है। जिस देश भर में पूरी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल रात करीब 8:00 बजे सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र के दिव्य जाप का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिलेगा।”
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमारी आध्यात्मिक परंपरा का एक सशक्त प्रतीक है, जिसे देशभर में पूरी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल रात करीब 8 बजे सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र के दिव्य जाप का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिलेगा। इसके अगले दिन सुबह लगभग 9:45 बजे…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2026
राजकोट में करेंगे इन कार्यक्रमों का उद्घाटन
इसके बाद प्रधानमंत्री गुजरात वाइब्रेंट रीजनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए राजकोट जाएंगे। यहां दोपहर 1:30 बजे गुजरात वाइब्रेंट रीजनल कॉन्फ्रेंस में ट्रेड शो और एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे। फिर 2:00 बजे राजकोट के मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे और इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वह अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।
इस मौके पर वह 14 ग्रीन फील्ड स्मार्ट गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जीआईडीसी) एस्टेट्स के विकास की घोषणा करेंगे। गुजरात में जीआईडीसी मेडिकल डिवाइस पार्क का उद्घाटन भी करेंगे। कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात ट्रेडिशनल कॉन्फ्रेंस 11 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। इसमें दोनों क्षेत्रों के 12 जिलों को शामिल किया जाएगा। इसका उद्देश्य पश्चिमी गुजरात में निवेश, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए नई गति प्रदान करना है।

अहमदाबाद मेट्रो का होगा विस्तार
11 जनवरी को पीएम मोदी शाम 5:15 बजे महात्मा गांधी मेट्रो स्टेशन अहमदाबाद मेट्रो के फेज-2 के सेक्टर 10ए के महात्मा गांधी मंदिर तक के बचे हुए हिस्से का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 12 जनवरी को वह अहमदाबाद में जर्मनी के फेडरल चांसलर एचई फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात करेंगे। सुबह 9:30 बजे दोनों साबरमती आश्रम पहुंचेंगे। करीब 10:00 बजे साबरमती रिवर फ्रंट पर इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे। सुबह 11:15 बजे दोनों गांधीनगर के महात्मा गांधी मंदिर में बातचीत करेंगे। भारत और जर्मनी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में हुए प्रोग्रेस की समीक्षा की जाएगी, जिसने हाल ही में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं।





