MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

राजस्थान से तस्करी कर लाया जा रहा 377 किलो डोडाचूरा बरामद, 6 गिरफ्तार

Published:
राजस्थान से तस्करी कर लाया जा रहा 377 किलो डोडाचूरा बरामद, 6 गिरफ्तार

गुना/विजय कुमार जोगी

लॉकडाउन की व्यवस्तता के बीच कुंभराज पुलिस ने गुरुवार को अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरूद्घ कार्रवाई की। इस दौरान राजस्थान से तस्करी कर मध्यप्रदेश लाया जा रहा करीब 377 किलो अवैध डोडा बरामद किया गया और छह अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार कुंभराज टीआई दिनेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान की ओर से सीगनपुर तिराहे की ओर दो मोटरसाइकलों से कवर करते हुए एक पिकअप वाहन क्र. एमपी08-सीए-0320 आ रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भरा हुआ है। इस पर टीआई हमराह फोर्स तत्काल ग्राम सींगनपुर तिराहे पर पहुंचे। यहां कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए अनुसार दो मोटरसाइकलें एक पिकअप वाहन को कवर करते हुए आते दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ा और उक्त पिकअप वाहन को चैक किया तो उसके अंदर प्लास्टिक के बोरों में लगभग 377 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया। पुलिस ने वाहनों पर सवार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर उन्होंने अपने नाम भवानी सिंह, नारायण सिंह, मुकेश, कनीराम, बबलू एवं हरिसिंह बताया। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।