MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर पुलिस में केस दर्ज, ये है मामला

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर पुलिस में केस दर्ज, ये है मामला

गुना, विजय कुमार जोगी। कांग्रेस नेता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला बमोरी में 5 तारीख को पूर्व सांसद एवं चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के अवसर का है। यहां नियम से अधिक भीड़ एकत्रित करने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय पर आरईएस के इंजीनियर एवं एसएसटी दल के प्रभारी मनोज शर्मा ने बमोरी थाने में धारा 144 का उल्लंघन, धारा 188 की कार्रवाई आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

एसएसटी दल प्रभारी मनोज शर्मा के मुताबिक 5 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन रानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर किया गया था। यहां नियम से अधिक भीड़ होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय पर आचार संहिता के उल्लंघन पर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।