MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

नेता यूं उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियाँ, वीडियो वायरल

Published:
Last Updated:
नेता यूं उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियाँ, वीडियो वायरल

डबरा/सलिल श्रीवास्तव
एक ओर डबरा सर्किल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और प्रशासन आम जनता से सोशल डिस्टेंस के नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दे रहा है पर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा के नवनियुक्त जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा का एक स्वागत कार्यक्रम बिलौआ क़स्बे में रखा गया जिसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन,भाजपा नेता मोहन सिंह राठौर भी पहुंचे वीडियो में साफ दिख रहा है कि नेता सारे नियमों को ताक पर रखकर एक छोटी सी सभा कहें या स्वागत कार्यक्रम में शामिल हो गए ऐसे समय में जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं लोगों का साफ तौर पर कहना है कि कि क्या लॉक डाउन के सारे नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं क्या नेताओं पर यह नियम लागू नहीं होते यदि ऐसे समय में कोई भी व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गया तो क्या होगा।