MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

आसमान पर छाई धुंध, नहीं हुए सूरज के दर्शन, लोगों को दिल्ली जैसे हालात का डर

Written by:Mp Breaking News
Published:
आसमान पर छाई धुंध, नहीं हुए सूरज के दर्शन, लोगों को दिल्ली जैसे हालात का डर

ग्वालियर। दिल्ली एनसीआर की तरह आज ग्वालियर के आसमान पर भी सुबह से धुंध छाई हुई है। सुबह जब शहर के लोगों ने आंख खोली तब से लेकर शाम तक सूरज के दर्शन नहीं हुए। लोगों को डर सता रहा है कि कहीं दिल्ली एनसीआर की तरह शहर के आसमान पर भी तो पोल्यूशन का अटैक तो नहीं हुआ।

रविवार को ग्वालियर के आसमान पर सुबह से ही सूरज दिखाई नहीं दिया। लोगों ने सोचा बादल हैं छट जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शाम होने तक सूरज दिखाई नहीं दिया।बस ढलने से कुछ पहले करीब 5 बजे सूरज बादलों के बीच से लाल बड़े से गोले सा दिखाई दिया। दिनभर छाई धुंध से लोगों में अजीब सी घबराहट है उन्हें डर सता रहा है कि दिल्ली एनसीआर में हुए पोल्यूशन अटैक का असर तो ग्वालियर में नहीं हुआ। सड़कों पर कुछ लोग तो मुंह ढंककर वाहन चलाते दिखाई दिए। हालांकि मौसम वैज्ञानिक एसके गोधा इसे बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम का प्रभाव बता रहे हैं। उनका कहना है इस सिस्टम के कारण बादल छाए हुए हैं। बहरहाल मौसम वैज्ञानिक इसे पोल्यूशन नहीं बता रहे लेकिन लोग अभी डरे हुए हैं।