MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

अन्दर जाने से रोका तो नाराज हुए पूर्व विधायक, बैठ गए धरने पर

Written by:Mp Breaking News
Published:
अन्दर जाने से रोका तो नाराज हुए पूर्व विधायक, बैठ गए धरने पर

ग्वालियर। कांग्रेस ने सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार पर अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस ने संभाग आयुक्त एमबी ओझा को ज्ञापन सौंपा । उसके बाद एक अजीब वाकया हुआ।

हुआ यूँ कि ज्ञापन देने के बाद पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल व्यक्तिगत काम से संभाग आयुक्त से मिलने जाने लगे । वे जैसे ही चेंबर की तरफ जाने लगे तभी वहां सुरक्षा में तैनात सिपाही ने उन्हें अन्दर जानर से रोक दिया। इतना सुनते ही पुव विधायक भड़क गए और इसे अपना अपमान मानते हुए वहीँ धरने पर बैठ गए। उनके जमीन पर बैठते ही कांग्रेस के अन्य नेता भी जमीन पर बैठा गए। मामला जब संभाग आयुक्त के कानों तक पहुंचा तो वे बाहर आये और फिर   उन्हें अपने साथ चेंबर में ले गए तब जाकर मामला शांत हुआ।